Big Breaking News: SAIL अधिकारियों का मोबाइल एलाउंस 14 हजार तक बढ़ा, पढ़िए किसको-कितना फायदा

  • 25 जुलाई से ही इसे लागू कर दिया गया है।
  • मोबाइल खरीदने के लिए जो लोग सोच रहे थे, उनके लिए अच्छा मौका है। पूर्व में जो आवेदन कर चुके वे सुविधा से वंचित हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है। करीब 14 हजार अधिकारियों को सीधेतौर पर अच्छी-खासी रकम का फायदा हो रहा है। मोबाइल एलाउंस की रकम बढ़ा दी गई है। जूनियर आफिसर का 7500 रुपए बढ़ा है। जबकि ईडी स्तर के अधिकारियों का 14 हजार रुपए तक बढ़ाया गया है। वहीं, जिन लोगों को 4 हजार रुपए मोबाइल खरीदने के लिए मिलता था, उनहें 10 हजार रुपए मिलेगा। सेल प्रबंधन (SAIL Management) की ओर से आदेश जारी होते ही जश्न का माहौल है। एलाउंस बढ़ते ही मोबाइल सेल खरीदने के लिए बेहतर मौका भी मिल गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Budget 2024: ईपीएस 95 न्यूनतम Pension का हस्र देख चिढ़े पेंशनभोगी, बोले-बदल दो पेंशन फॉर्मूला

सेल कारपोरेट आफिस (SAIL Corporate Office) से सेल संयंत्रों (SAIL Plants), इकाइयों के मानव संसाधन (Human Resources) प्रमुख को निर्देशित सर्कुलर तेजी से वायरल हो रहा है। अधिकारियों के लिए मोबाइल हैंडसेट की प्रतिपूर्ति के लिए दरों, सीमा में संशोधन करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai के औद्योगिक क्षेत्र में स्थापना दिवस पर BMS का पड़ा कदम, PF, ESIC को लेकर मजदूरों में बहुत गम

स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेफी (Steel Executives Federation of India Limited-SEFI) और बीएसपी-बीएसएल आफिसर्स (BSP-BSL Officers) लगातार प्रयास कर रही थी। पिछले दिनों सेल प्रबंधन और सेफी मीटिंग में भी इस पर चर्चा हुई थी। प्रबंधन ने राशि बढ़ाने का आश्वासन दिया था, जिस पर अमल कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: पीएम मोदी-EPFO पर इतना गुस्सा, सीनियर सिटीजन बोले-EPS 95 Minimum Pension पर 78 लाख पेंशनर्स की उम्मीदें खत्म…

खास बात यह है कि इसे 25 जुलाई से ही लागू कर दिया गया है। बीएसएल आफिसर्स एसोसिएशन (BSL Officers Association) के जनरल सेक्रेटरी अजय पांडेय ने कहा कि लगातार हम लोग सेफी के संपर्क में थे। इसको संज्ञान में लेकर प्रंधन ने अधिकारियों को बड़ी राहत दी है। निश्चित रूप से सेफी और ओए बीएसएल का प्रयास रंग लाया है।

ये खबर भी पढ़ें: Shri Shankaracharya Professional University Bhilai के प्लेसमेंट कैंप में आए 600 स्टूडेंट, महिन्द्रा संग इन कंपनियों में मिला जॉब

अधिकारियों के लिए मोबाइल हैंडसेट की प्रतिपूर्ति की दरों/सीमा को निम्नलिखित के अनुसार संशोधित करने का निर्णय लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: विधानसभा में देवेंद्र बोले-40% कमिशन में चलती है ये सरकार, सी मार्ट-मदर्स मार्केट बंद करने वाले महिला विरोधी, देखिए वीडियो

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें