BIG BREAKING : CM-SP कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री की अनुपस्थिति पर विपक्ष का तंज, कांग्रेस ने कहा मुख्यमंत्री का मंत्रियों से तालमेल नहीं

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (CG PCC Chief) दीपक बैज ने कहा कि राज्य में पहली बार हुआ कि मुख्यमंत्री-एसपी कॉन्फ्रेंस ले रहे थे और गृहमंत्री उसमें शामिल नहीं रहे। जबकि उस दौरान गृहमंत्री रायपुर में ही मौजूद थे। यह बताता हैं कि सरकार के मुखिया का अपने ही मंत्रियों से तालमेल और सामंजस्य की कितनी कमी है। मुख्यमंत्री-एसपी कॉन्फ्रेंस से गृहमंत्री को दूर रखकर अपनी सरकार की अक्षमता और नाकामी का ठीकरा गृहमंत्री पर फोड़ने की पूरी तैयारी में हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो न्यूज : मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम को इंटरनेशनल लेवल पर करें तैयार, पीटर थंगराज की प्रतिमा लगाने BAKS की मांग

Vansh Bahadur

PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि CM विष्णुदेव साय भू-माफिया पर लगाम लगाने का डायलॉग मारते हैं। जबकि हकीकत यह है कि पूरे रायपुर में मुख्यमंत्री की फोटो भू-माफियाओं के साथ भरी पड़ी हैं। होर्डिंग्स में अपने साथ भू-माफिया की तस्वीर पर मुख्यमंत्री क्या कहेंगें ?

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: स्टील सेक्टर के सार्वजनिक उपक्रमों को रणनीतिक क्षेत्र में रखने एवं विलय के लिए NCOA का प्रपोजल

दीपक बैज ने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में CM सरकारी भूमि और कृषकों की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफिया को माननीय कहते हैं। CM वास्तव में अपराधियों और माफियाओं को लेकर चिंतित हैं तो उन भाजपाइयों पर अंकुश लगाए जो अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्‌टा आदि अनैतिक कृत्यों को पूरा संरक्षण देने में लगे रहते हैं। उन रेत माफियाओं पर अंकुश लगाए जिनको BJP नेताओं ने राह देकर बेलगाम बनाया हुआ हैं।

ये खबर भी पढ़ें: आधुनिक तीर्थ की रक्षा के लिए सड़क पर उतरी जनता, संयंत्र की बिक्री रोकने आर पार की लड़ाई लड़ रहे यूनियन नेता ‌

-प्रदेश में बेलगाम हो चुका है क्राइम

PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में निरंतर हो रहे मर्डर, रेप, लूट, डकैती, चोरी, चाकूबाजी की घटनाओं से सरकार परेशान हो गई हैं। SP कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षकों को धमकाया जा रहा हैं। जबकि वास्तविकता यह हैं कि सरकार में बैठे हुए सत्तासीन अपराधियों के पैरोकार बने हुए हैं।
पुलिस को अपराध रोकने के काम में BJP के कुछ लोग अड़ंगा लगाते हैं। यहीं नहीं BJP सरकार ने पुलिस को विपक्षी पार्टियों के विरुद्ध षड्यंत्र में लगाया हुआ हैं। पुलिस आम लोगों को सिक्योरिटी देने और अपराधियों पर अंकुश लगाने का अपना मूल काम भूल चुकी हैं।

ये खबर भी पढ़ें: आज राधा अष्टमी, भिलाई के अक्षय पात्र में भव्य, दिव्य और नव्य महोत्सव की तैयारी पूरी