सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। भिलाई इस्पात मजदूर संघ (Bhilai Steel Mazdoor Sangh) के एक प्रतिनिधि मंडल ने सेन्ट्रल स्टील मिनिस्टर से भेंट की। दुर्ग लोकसभा के सांसद (MP) विजय बघेल (Durg Lok Sabha MP Vijay Baghel) के नेतृत्व में हुई मुलाकात में भिलाई इस्पात मजदूर संघ (Bhilai Steel Mazdoor Sangh) के प्रतिनिधियों ने स्टील मिनिस्टर एचडी कुमार स्वामी (Steel Minister HD Kumaraswamy) को कर्मचारियों के संबंध में कई महत्वपूर्ण विषयों से अवगत कराया।
भिलाई इस्पात मजदूर संघ (Bhilai Steel Mazdoor Sangh) ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के कर्मियों की पेंडिंग मांगों के बारे में केन्द्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी (Union Steel Minister HD Kumaraswamy) से दुर्ग के सांसद (MP) विजय बघेल के नेतृत्व में मिलकर अवगत कराया। कर्मचारियों के मसले केन्द्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी से हल करने की मांग की गई हैं।
-इन मुद्दों पर हुई चर्चा
SAIL कर्मियों और भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के कर्मियों के 39 माह का बकाया एरियर्स का शीघ्र भुगतान करने की मांग की गई है। साथ ही 19 माह का बकाया पर्कस के भुगतान की मांग की गई है। इसके अलावा ग्रेच्युटी सीलिंग हटाने, दुर्गा पूजा के पूर्व कर्मियों को सम्मानजनक राशि दिलाने, भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों को केन्द्रीय मजदूरी दिए जानें, HSLT ठेका मजदूरों को एस 1 अथवा DPR में नियुक्त करने की मांग की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: BIG BREAKING : शिवनाथ में बाढ़, Durg City तक पहुंचा नदी पानी
साथ ही छह सौ 50 (650) वर्ग फीट तक के आवास डीजे ऑथर लाइसेंस पद्धति में दिए जाने की मांग की गई है। उपरोक्त मांगों सहित अन्य अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई। दुर्ग के सांसद विजय बघेल के आग्रह पर केन्द्रीय इस्पात मंत्री ने मांगों पर विचार करने का सकारात्मक आश्वासन दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: आज राधा अष्टमी, भिलाई के अक्षय पात्र में भव्य, दिव्य और नव्य महोत्सव की तैयारी पूरी
-यह रहे मौजूद
केन्द्रीय इस्पात मंत्री से भेंट करने वाले प्रतिनिधि मंडल में कार्यकारी अध्यक्ष और NJCS मेंबर रवि शंकर सिंह, जिला मंत्री हरिशंकर चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता, भिलाई इस्पात मजदूर संघ के वरिष्ठ नेता आईपी मिश्रा, उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, कोषाध्यक्ष रवि चौधरी व भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारी, सदस्य और अन्य मौजूद रहे।