बिग न्यूज: सेल से रिटायर्ड अफसरों को बधाई हो, 11 माह के पर्क्स के एरियर का आदेश जारी

Big News: Congratulations to retired officers from SAIL, order issued for arrears of perks of 11 months
सेल के सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए 11 माह के पर्क्स के भुगतान हेतु आवश्यक दिशानिर्देश जारी कर दिया। अब इन्हें भी पैसा मिलेगा।
  • सभी विवरण दर्ज करने के बाद, फॉर्म का प्रिंट-आउट लेना आवश्यक है। विधिवत हस्ताक्षरित फॉर्म को सेल वेबसाइट पर उसी वेबपेज पर अपलोड करना है और जमा करना है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) से रिटायर हो चुके अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है। बकाया पर्क्स के एरियर का पैसा जारी कर दिया गया है। अब उन्हें भी अपना बकाया पैसा मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: नेताजी सुभाष चंद्र बोस 128वीं जयंती: भिलाई में याद आए नेताजी, जुटे भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी-कर्मचारी

सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association) के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में किए गए समग्र प्रयासों के फलस्वरूप 11 माह के पर्क्स के भुगतान का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इसके तहत वर्तमान सेल में सेवारत अधिकारियों के लिए सीपीआरएस मॉड्यूल में भुगतान निर्देश जारी किया जा चुका था।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant: महिला अधिकारियों में नेतृत्व क्षमता बढ़ाने का खास मंत्र

एनके बंछोर ने बताया कि 31.01.2025 को देर शाम, सेल कॉरपोरेट आफिस नई दिल्ली द्वारा सेल के सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए 11 माह के पर्क्स के भुगतान हेतु आवश्यक दिशानिर्देश जारी कर दिया गया है। जिसकी प्रक्रिया निम्नानुसार हैः-

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: सेक्टर 9 हॉस्पिटल जा रहा प्राइवेट हाथों में, SAIL चेयरमैन, डीपी ये बोल गए, ये है शीजू एंथोनी की डिमांड

सेल संयंत्रों/इकाइयों के सेवानिवृत्त अधिकारियों के मामले में 26.11.2008 से 04.10.2009 या उसके भाग की अवधि के लिए 11 माह के पर्क्स के भुगतान के लिए दावा प्रपत्र भरने के लिए निम्न निर्देशों का अनुपालन करेंः-

1. दावेदार को लॉग-इन पृष्ठ पर जाकर ‘Live case’ या ‘Death case’ के विकल्प को चुनना होगा।

2. लॉग-इन के लिए ‘Live case’ या ‘Death case’ में अधिकारी का पैन नंबर और जन्म तिथि (DOB) दर्ज करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड: WCL के Director Technical, Project, Planning का चार्ज लिया आनंदजी प्रसाद ने

3. सभी मामलों में संपर्क नंबर और ई-मेल आईडी देना अनिवार्य है।

4. * चिह्नित फ़ील्ड को भरना अनिवार्य हैं।

5. यदि गैर-अनिवार्य फ़ील्ड में आवश्यक जानकारी/दस्तावेज (मिन नंबर सहित) उपलब्ध हैं, तो उन्हें भी प्रदान किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन फंस जाएगी,  बढ़ाएं 31 जनवरी की तारीख

6. बैंक खाता विवरण के सभी क्षेत्र अर्थात खाता संख्या, IFSC, बैंक का नाम और शाखा का नाम भरना अनिवार्य हैं।

7. सभी दस्तावेज स्व-प्रमाणित होने चाहिए।

8. दस्तावेज 200kb तक अपलोड किए जा सकते हैं। अपलोड किए गए दस्तावेजों को दावा फॉर्म के अंतिम ‘सबमिट’ से पहले replaced/reloaded किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO Big News: अब कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं, इम्प्लायर का झंझट खत्म, घर बैठे कीजिए प्रोफाइल अपडेट

9. सभी विवरण दर्ज करने के बाद, फॉर्म का प्रिंट-आउट लेना आवश्यक है और विधिवत हस्ताक्षरित फॉर्म को सेल वेबसाइट पर उसी वेबपेज पर अपलोड करना है और जमा करना है।

10. लॉग-इन करने के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें:
https://sail.co.in/en/page/perks-guiding-steps

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day 2025: भिलाई स्टील प्लांट के 65 कर्मचारियों-अधिकारियों को मिला दीर्घ सेवा सम्मान