Suchnaji

बोकारो स्टील प्लांट से बड़ी खबर, डायरेक्टर इंचार्ज अचानक धमक पड़े ब्लास्ट फर्नेस, पढ़िए डिटेल

बोकारो स्टील प्लांट से बड़ी खबर, डायरेक्टर इंचार्ज अचानक धमक पड़े ब्लास्ट फर्नेस, पढ़िए डिटेल
  • निदेशक प्रभारी ने ब्लास्ट फर्नेस विभाग में सुरक्षा पहलुओं का लिया जायज़ा।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) से बड़ी खबर आ रही है। बीएसएल (BSL) के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने 5 अगस्त को संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में सेफ्टी वॉक कर सुरक्षा पहलुओं का जायज़ा लिया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: हिंसा के बीच बांग्लादेश में तख्तापलट, प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर भागीं, हर तरफ खून-खराबा, बनेगी अंतरिम सरकार

इस दौरान उनके साथ अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद (Executive Director (HR & Additional Charge Operations) Rajan Prasad), मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एल दास, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) बीके सरतापे, मुख्य महा प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) एमपी सिंह सहित ब्लास्ट फर्नेस के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: सरकार ने बदला पेंशन का नियम, इनकी साइन से खाते में आएगा पैसा

निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने सेफ्टी वॉक के दौरान ब्लास्ट फर्नेस विभाग के कर्मियों से सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की, साथ ही उन्हें पीपीई के इस्तेमाल और सुरक्षा नियमों के अनुपालन का निर्देश दिया। निदेशक प्रभारी ने शॉप फ्लोर में बेहतर हाउस कीपिंग पर भी बल दिया तथा सुरक्षा पहलुओं को और पुख्ता बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा, पेंशनर्स को मिलेगा 5% अतिरिक्त भत्ता, वेतन विसंगति पर भी फैसला

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117