ईपीएस 95 पेंशन मीटिंग पर मध्य प्रदेश से बड़ी खबर, पेंशनर्स इलाज के खर्चों के लिए मोहताज

Big news from Madhya Pradesh on EPS 95 pension meeting, pensioners helpless for treatment expenses
ईपीएफ पेंशनधारियों की संख्या 79 लाख से अधिक है, जबकि वर्तमान में 5 करोड़ से अधिक अंशदाता है।
  • एमपी के जबलपुर और रीवा में पेंशनभोगियों की होने जा रही बैठक।
  • कमांडर अशोक राउत सहित केंद्रीय पदाधिकारी पहुंच रहे मध्य प्रदेश।
  • न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए करने के लिए आंदोलन चल रहा।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए के लिए चल रहे आंदोलन के सहभागी Tapan Datta लिखते हैं कि वृद्ध ईपीएफ पेंशनर्स अपने अधिकारों के लिए सरकार के खिलाफ लामबंद होने को तैयार हैं।

ये खबर भी पढ़ें: मेरे वोट से मेरी पेंशन नहीं, मेरे वोट से तुम्हारी पेंशन क्योंअब इससे आगे क्या?

गौरतलब है कि देश भर में ईपीएफ पेंशनधारियों (EPS Pensioners) की संख्या 79 लाख से अधिक है, जबकि वर्तमान में 5 करोड़ से अधिक अंशदाता है, जो इस फंड में अपना योगदान दे रहे हैं। अपनी आधी जिंदगी सरकारी एवं गैर सरकारी कंपनियों में अपना जीवन खपा देने वाले वृद्ध पेंशनधारियों को इस भीषण महंगाई के दौर में महज कुछ चंद रुपए पेंशन के रूप में दिए जा रहे है, जबकि उनके स्वास्थ्य पर आने वाले खर्चों के लिए मोहताज है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500: लाख टके का सवाल क्या India गठबंधन मांग करेगा स्वीकार

लगातार ईपीएस 95 के तहत नेशनल एजिटेशन कमिटी के द्वारा पेंशन में वृद्धि की मांग की जा रही। केंद्र सरकार के अधीन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वारा पेंशन वृद्धि के लिए आश्वस्त भी किया गया, किंतु तमाम आश्वासनों के बावजूद भी इस दिशा में सरकार द्वारा हमारी मांगों को मानने को तैयार नहीं है। सरकार पर यह आरोप नेशनल एजिटेशन कमिटी के मध्य भारत के समन्वयक बलवंत सिंह गुर्जर के द्वारा लगाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO से ऑटोमैटिक फंड ट्रांसफर पर बड़ी खबर, नौकरी के साथ रहेगा पैसा भी

श्री गुर्जर ने बताया कि केंद्र की कुंभकर्णी सरकार को नींद से जागने के लिए पुनः एक बार वृद्ध पेंशनर्स अपनी बुनियादी मांगों के साथ सरकार के खिलाफ लामबंद होने के लिए कमर कस चुके हैं और इसी तारतम्य में 21 अक्टूबर को शाम 4 बजे भनोत हाउस गोरखपुर, जबलपुर में एक वृहद बैठक आयोजित की गई है। जबकि अगले दिन मंगलवार को रीवा में एक बड़ा मंचीय कार्यक्रम भी है, जिसमें देशभर से नेशनल एजिटेशन कमिटी के सदस्य भाग लेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशनर्स को 7500 पेंशन+डीए+मेडिकल सेवा मौत के बाद देगी सरकार…?

इस बैठक और मंचीय कार्यक्रम में नेशनल एजिटेशन कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक रावत एवं राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह राजावत भी मुख्य रूप से उपस्थित होंगे। श्री गुर्जर ने ईपीएस 95 के सभी लाभार्थियों से बैठक और रीवा के मंचीय कार्यक्रम में भारी संख्या पहुंचने की अपील की है।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: सुप्रीम कोर्ट का फैसला क्या है-पढ़ा भी है?, अवमानना का केस ले जाइए कोर्ट…