Suchnaji

SAIL Bokaro Steel Plant से बड़ी खबर, टाउनशिप में क्वार्टर मैपिंग शुरू, मजदूरों का मेडिकल चेकअप

SAIL Bokaro Steel Plant से बड़ी खबर, टाउनशिप में क्वार्टर मैपिंग शुरू, मजदूरों का मेडिकल चेकअप
  • बीएसएल के नए संविदा कर्मियों का प्री-जॉइनिंग मेडिकल चेकअप 27 मई को बीजीएच में आरम्भ किया गया।
  • 27 मई को पहले बैच में लगभग 45 नए संविदा कर्मियों का प्री-जॉइनिंग मेडिकल चेक अप किया गया।
  • नए संविदा कर्मियों का प्री-जॉइनिंग मेडिकल चेक अप बीजीएच में प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से अपराह्न 01 बजे तक किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel palnt) से दो खबर है। बीएसएल के आवास और ठेका मजदूरों से जुड़ी खबर आपके लिए खास है। इसलिए सूचनाजी.कॉम आपको बताने जा रहा है कि यह खबर आपके लिए कितनी जरूरी है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : National Mineral Development Corporation: इस्पात सचिव ने दी NMDC को बड़ी सौगात, वेंडर पोर्टल लांच

बोकारो स्टील के आवासों के मैपिंग का कार्य 27 मई से आरम्भ हो गया है। यह कार्य मेसर्स एचएससीएल द्वारा निष्पादित किया जा रहा है, जिसके लिए नियुक्त एजेंसी के प्रतिनिधि बीएसएल के सभी आवासों पर मैपिंग हेतु जाएंगे। मैपिंग करने वाले प्रतिनिधि अपनी पहचान–पत्र जो जाँच करने वाली एजेंसी तथा नगर प्रशासन के अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित है, के साथ आवासों में जा रहे हैं और वांछित जानकारी इकठ्ठा कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : शेयर मार्केट न्यूज: Adani, Maruti Suzuki, L&T के शेयर से छप्पर फाड़ कमाई, Power Grid, Coal India, NTPC, SAIL से नुकसान

आवास मैपिंग आरम्भ करने से पूर्व इसकी सूचना अखबार के माध्यम से सार्वजनिक तौर पर बीएसएल के आवासधारियों को दे दी गई थी। सभी से अनुरोध है कि इस कार्य में बीएसएल प्रबंधन का सहयोग करें। इस सदर्भ में किसी भी जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 06542-280496, 06542- 280418 तथा 06542-240578 पर संपर्क किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी पेंशन योजना 95: कमाऊ पिता की मौत के बाद नन्हें और दिव्यांग बच्चों की छोड़िए चिंता, ऐसे मिलेगी EPS 95 पेंशन, सबको मिलता रहेगा पैसा

इधर-संविदा कर्मियों का प्री-जॉइनिंग मेडिकल चेक अब बीजीएच में

बीएसएल के नए संविदा कर्मियों का प्री-जॉइनिंग मेडिकल चेकअप (Pre-Joining Medical Checkup) 27 मई को बीजीएच में आरम्भ किया गया। 27 मई को पहले बैच में लगभग 45 नए संविदा कर्मियों का प्री-जॉइनिंग मेडिकल चेक अप किया गया। नए संविदा कर्मियों का प्री-जॉइनिंग मेडिकल चेक अप बीजीएच में प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से अपराह्न 01 बजे तक किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: अधिकारियों से रूबरू हुए बीएसएल के DIC, दिया मंत्र

नए संविदा कर्मियों को मेडिकल चेक अप (Medical Checkup) के लिए अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अब पहले बीजीएच में मेडिकल चेकअप कराना होगा, तथा मेडिकल प्रमाण पत्र (फिटनेस) मिलने के उपरान्त सेफ्टी ट्रेनिंग में शामिल होना होगा। नए संविदा कर्मियों के अलावा गेट पास रिन्यूअल के पहले भी अब संविदा कर्मियों का मेडिकल चेक अप बीजीएच में कराया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: विजय बघेल, राजेंद्र साहू का फैसला होने से पहले बड़ी खबर, स्ट्रांग रूम पहुंचीं रीना बाबासाहेब कंगाले

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117