SAIL Rourkela Steel Plant से बड़ी खबर: Iron Ore Pellets के लिए एमओयू साइन, बढ़ेगा प्रोडक्शन

  • विक्रेता लौह अयस्क छर्रों में परिवर्तित करने से पहले बोलानी खदानों से डंप फाइन और बरसुआ खदानों से निकले अवशेषों का लाभकारीकरण करेंगे।
  • अनुबंध 3 साल के लिए वैध होंगे और इसे 2 साल तक बढ़ाने का प्रावधान है।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL Rourkela Steel Plant) ने Iron Ore Pellets की आपूर्ति के लिए दो विक्रेताओं मेसर्स महावीर फेरो अलॉयज प्राइवेट लिमिटेड कलुंगा और मेसर्स एमएसपी स्टील एवं पावर लिमिटेड रायगढ़ के साथ एग्रीमेंट किया है।
कार्य हस्ताक्षर में बोलानी खदान और बरसुआ खदान से विक्रेता के कार्यों के लिए 10 लाख टन प्रति वर्ष निम्न श्रेणी के लौह अयस्क फाइंस की आपूर्ति की परिकल्पना की गई है, ताकि लाभकारीकरण के बाद लौह अयस्क छर्रों में परिवर्तित किया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: देशभर में IVF का खर्च उठा रही कंपनियां, सेल के कर्मचारी-अधिकारी को भारी नुकसान

समझौते के अनुसार आरएसपी को ब्लास्ट फर्नेस में खपत के लिए दोनों विक्रेताओं से हर साल 650000 टन Iron Ore Pellets मिलेंगे। विक्रेता लौह अयस्क छर्रों में परिवर्तित करने से पहले बोलानी खदानों से डंप फाइन और बरसुआ खदानों से निकले अवशेषों का लाभकारीकरण करेंगे। अनुबंध 3 साल के लिए वैध होंगे और इसे 2 साल तक बढ़ाने का प्रावधान है।

ये खबर भी पढ़ें : Retirement Planning में ये 3 गलतियां न करें, पढ़ें निवेश फॉर्मूला, भत्ते, बोनस और वेतन वृद्धि पर रिपोर्ट

Iron Ore Pellets की वृद्धि से ब्लास्ट फर्नेस की उत्पादकता बढ़ेगी

उल्लेखनीय है कि, ब्लास्ट फर्नेस में Iron Ore Pellets की वृद्धि से ब्लास्ट फर्नेस की उत्पादकता और तकनीकी-आर्थिक मानदंडों में सुधार होगा। लाभकारी और पेलेटाइजेशन के जरिये छर्रों के लिए लौह अयस्क फाइन की बढ़ती मांग को निम्न श्रेणी के लौह अयस्क फाइन यानी बोलानी डंप फाइन और खानों में उपलब्ध बार्सुआ टेलिंग्स के इष्टतम उपयोग के माध्यम से से पूरा किया जाएगा। इसके अलावा निम्न श्रेणी के लौह फाइंस को समाप्त करने से खदानों में उनके भंडारण से जुड़े पर्यावरणीय खतरे कम हो जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai के प्लेयर्स ने नेशनल चैंपियनशिप में मारी बाजी, स्पोर्ट्स हब के खिलाड़ी ने छत्तीसगढ़ का बढ़ाया मान

एमओयू पर इन्होंने किया हस्ताक्षर

एमओयू पर सेल, आरएसपी की ओर से मुख्य महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) , और कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार ने मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) एसके.नायक और महाप्रबंधक प्रभारी (टी.एंड आर.एम.), केसी.बेहेरा और मेसर्स महावीर फेरो अलॉय प्राइवेट लिमिटेड की ओर से निदेशक रमेश चंन्द्र झा तथा मेसर्स एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड के प्रबंधक एस.एस.दास ने हस्ताक्षर किएI

समारोह में आरएसपी के सामग्री प्रबंधन, वित्त और टी एंड आरएम विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों विक्रेता कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें : उत्पादन लक्ष्य हासिल करने SAIL RSP की नई पहल ‘BAAHAM-Working Together, बॉटम लाइन पर फोकस

प्रारंभ में कार्यक्रम का संचालन महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) ए.के.बेहेरा, उप महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) के.सी.बेहेरा और उप प्रबंधन (सामग्री प्रबंधन) डी.के.दाश ने आरएसपी के सामग्री प्रबंधन विभाग की ओर से किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारी ले आए एक और अवॉर्ड, उत्पादकता उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 में परचम लहराया