Big news: भिलाई स्टील प्लांट के 273 अधिकारियों का प्रमोशन, पढ़िए नाम

  • ई-1 ग्रेड असिस्टेंट मैनेजर को ई-2 डिप्टी मैनेजर बनाया गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है। 273 जूनियर अधिकारियों को प्रमोशन मिल गया है। ई-1 ग्रेड असिस्टेंट मैनेजर को ई-2 डिप्टी मैनेजर बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: बीएसपी के IR डिपार्टमेंट ने पूछा-कर्मियों की क्या-क्या अपेक्षाएं हैं, CITU ने थमाया लिस्ट

पिछले दिनों हुए इंटरव्यू का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। भिलाई स्टील प्लांट के मेडिकल, स्टील मेल्टिंग शॉप, आरसीएल, खदान, पर्सनल, टाउन सर्विस डिपार्टमेंट, कोक ओवन, पॉवर सिस्टम, वाटर मैनेजमेंट, ब्लास्ट फर्नेस, ओएचपी, सिंटरिंग प्लांट, बीआरएम, एमडब्ल्यूआरएम, रेल मिल, पीबीएस से अधिकतर पात्र अधिकारियों को प्रमोशन मिल गया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: SEWA ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस स्कीम का विकल्प जारी, 6 जनवरी तक मौका