- ई-1 ग्रेड असिस्टेंट मैनेजर को ई-2 डिप्टी मैनेजर बनाया गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है। 273 जूनियर अधिकारियों को प्रमोशन मिल गया है। ई-1 ग्रेड असिस्टेंट मैनेजर को ई-2 डिप्टी मैनेजर बनाया गया है।
पिछले दिनों हुए इंटरव्यू का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। भिलाई स्टील प्लांट के मेडिकल, स्टील मेल्टिंग शॉप, आरसीएल, खदान, पर्सनल, टाउन सर्विस डिपार्टमेंट, कोक ओवन, पॉवर सिस्टम, वाटर मैनेजमेंट, ब्लास्ट फर्नेस, ओएचपी, सिंटरिंग प्लांट, बीआरएम, एमडब्ल्यूआरएम, रेल मिल, पीबीएस से अधिकतर पात्र अधिकारियों को प्रमोशन मिल गया है।