Suchnaji

BIG News: मोदी सरकार के ये मंत्रीजी कल DURG में, बुद्धिजीवियों से होगी इस पर खास बात…

BIG News: मोदी सरकार के ये मंत्रीजी कल DURG में, बुद्धिजीवियों से होगी इस पर खास बात…
  • केन्द्रीय बजट को लेकर इंटेलेक्चुअल्स से बजट पर संवाद के लिए दोपहर डेढ बजे साइंस कॉलेज पहुंचेंगें।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। केन्द्र में नई सरकार के गठन और बजट पेश होने के बाद केन्द्रीय मंत्री का दुर्ग दौरा होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ से ही ताल्लुख रखने वाले ये जनप्रतिनिधि बीते दिनों पेश हुए केन्द्रीय बजट में यहां के इंटेलेक्चुअल्स (Intellectuals) (बुद्धिजीवियों) से विस्तार से चर्चा करेंगें।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: Budget 2024: ईपीएस 95 न्यूनतम Pension का हस्र देख चिढ़े पेंशनभोगी, बोले-बदल दो पेंशन फॉर्मूला

सेंट्रल मिनिस्टर तोखन साहू केंद्रीय बजट पर चर्चा करने दुर्ग आ रहे है। बिलासपुर के सांसद और केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू के प्रथम दुर्ग आगमन पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता काफी उत्साहित है। पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू का स्वागत करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai के औद्योगिक क्षेत्र में स्थापना दिवस पर BMS का पड़ा कदम, PF, ESIC को लेकर मजदूरों में बहुत गम

दुर्ग BJP के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू पत्रकारों से भी चर्चा करेंगें। प्रधानमंत्री (PM) नरेन्द्र मोदी की लीडरशिप में चल रही केन्द्र सरकार में महती भूमिका निभा रहे केन्द्रीय मंत्री बजट में बुद्धिजीवी वर्ग से संवाद करेंगे। यह संवाद दुर्ग स्थित शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर महाविद्यालय (Scince College, Durg) में शनिवार 27 जुलाई को आयोजित होगा।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: पीएम मोदी-EPFO पर इतना गुस्सा, सीनियर सिटीजन बोले-EPS 95 Minimum Pension पर 78 लाख पेंशनर्स की उम्मीदें खत्म…

दोपहर डोढ बजे से आयोजित होने वाले संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू शामिल हो रहे है।
इससे पहले BJP सदस्यों के द्वारा पार्टी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू का स्वागत कार्यक्रम रखा गया है। सेन्ट्रल मिनिस्टर तोखन साहू के प्रथम दुर्ग आगमन को लेकर BJP जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने जानकारी दी।

ये खबर भी पढ़ें: Shri Shankaracharya Professional University Bhilai के प्लेसमेंट कैंप में आए 600 स्टूडेंट, महिन्द्रा संग इन कंपनियों में मिला जॉब

उन्होंने कहा कि शनिवार 27 जुलाई को दोपहर बारह बजे भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (BIT, Durg) के सामने BJP के कार्यकर्ताओं, सदस्यों, पदाधिकारियों के द्वारा सेन्ट्रल मिनिस्टर तोखन साहू का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद दोपहर साढे बारह बजे से सर्किट हाउस दुर्ग में पत्रकारों से चर्चा करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: विधानसभा में देवेंद्र बोले-40% कमिशन में चलती है ये सरकार, सी मार्ट-मदर्स मार्केट बंद करने वाले महिला विरोधी, देखिए वीडियो

फिर केन्द्रीय बजट को लेकर इंटेलेक्चुअल्स से बजट पर संवाद के लिए दोपहर डेढ बजे साइंस कॉलेज पहुंचेंगें। दुर्ग BJP के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने BJP कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। साथ ही शहरवासियों से भी इस दौरान यहां आने की अपील की है।

ये खबर भी पढ़ें: Pension बजट अब 1.41 लाख करोड़: सेना के कुल बजट में 30.66% वेतन-भत्तों और 22.70% हिस्सा पेंशन के लिए

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117