कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय से प्रशासनिक सुधार पर बड़ी रिपोर्ट

  • मई 2024 के लिए ‘सेक्रेटेरिएट रीफॉर्म्स’ रिपोर्ट का 14वां संस्करण जारी।
  • मई 2024 में केंद्रीय सचिवालय में कुल फाइलों में से 94.34 प्रतिशत ई-फाइलें और कुल रसीदों में से 94.21 प्रतिशत ई-रसीदें हैं।
  • मई 2024 में औसत विशिष्ट लेनदेन स्तर घटकर 4.08 हो गया, जबकि 2021 में यह 7.19 और अप्रैल 2024 में 4.14 था।
  • 85.58 प्रतिशत लोक शिकायतों का निपटारा किया गया (5,78,565 प्राप्त शिकायतों में से 4,95,164 का निपटारा किया गया)।
  • 2,19,932 कागजी फाइलों की समीक्षा की गई, जिनमें से 69,115 कागजी फाइलों को हटाया गया।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions) के तहत प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) ने मई 2024 के लिए “सेक्रेटेरिएट रीफॉर्म्स Secretariat Reforms (सचिवालय सुधार)” पर मासिक रिपोर्ट का 14वां संस्करण प्रकाशित किया।

ये खबर भी पढ़ें : Job Alert: RITES में निकली वैकेंसी, ढाई लाख से अधिक सैलरी, देखें डिटेल

इसमें 3 पहलों (i) निर्णय लेने में दक्षता बढ़ाना (ii) स्वच्छता अभियान (iii) लंबित मामलों को न्यूनतम स्तर तक कम करना के तहत विस्तृत विश्लेषण किया गया है। रिपोर्ट में निर्णय लेने में दक्षता बढ़ाने की पहल के तहत स्वच्छता को संस्थागत बनाने, लंबित मामलों को कम करने और विलंब करने के लिए सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डाला गया है।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO Update: क्या है KYC? क्यों जरूरी हो जाता है इसे अप्लाई करना? जानें इम्पॉर्टेंट बातें

ई-ऑफिस एनालिटिक्स मंत्रालयों/विभागों (E-Office Analytics Ministries/Departments) में लंबित मामलों को दूर करने में हासिल की गई सफलता को रेखांकित करता है। इस संस्करण में 2 नए अध्याय जोड़े गए हैं- (i) स्क्रैप निपटान की श्रेणी में उत्कृष्ट व्यवहार (ii) ध्यान में: इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO Update: क्या है KYC? क्यों जरूरी हो जाता है इसे अप्लाई करना? जानें इम्पॉर्टेंट बातें

मई 2024 महीने की रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएं

1. निर्णय लेने में दक्षता बढ़ाना: ई-ऑफिस कार्यान्वयन और विश्लेषण

क. केंद्रीय सचिवालय में सक्रिय फाइलों के लिए औसत लेन-देन का स्तर 2021 में 7.19 से मई 2024 में 4.08 तक काफी हद तक कम हो गया है।
ख. मई 2024 में कुल फाइलों का 94.34 प्रतिशत ई-फाइलें हैं और कुल रसीदों का 94.21 प्रतिशत ई-रसीदें हैं।
ग. मई 2024 में 13 मंत्रालयों/विभागों के पास ई-रसीदों का 100 प्रतिशत हिस्सा है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: मालगाड़ी में फंसा मजदूर, तड़पकर मौत

2. स्वच्छता अभियान और लंबित मामलों में कमी

क. 3,919 स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया
ख. 2.03 लाख वर्ग फुट जगह खाली कराई गई
ग. स्क्रैप निपटान से 52.53 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित हुआ
घ. 4,95,164 लोक शिकायतों का निपटारा किया गया

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL: बोकारो स्टील प्लांट में 11 जुलाई को 24 घंटे की हड़ताल

3. उत्कृष्ट व्यवहार: स्क्रैप निपटान

कई मंत्रालयों/विभागों ने स्क्रैप से भरे स्थान को खाली करने और उन्हें स्वच्छ व नए कार्यस्थलों में बदलने के लिए लक्षित अभियान चलाए। मंत्रालयों/विभागों द्वारा किए गए ऐसे प्रयासों की तस्वीरें मासिक रिपोर्ट में प्रकाशित की गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें : भारत का ई-श्रम पोर्टल छाया स्विट्जरलैंड के जिनेवा में, श्रमिक इन सुविधाओं का लें लाभ