SAIL के आधे-अधूरे वेतन समझौते पर कैट से बड़ा अपडेट, वकील ने मांगा समय, 8 अप्रैल को अब सुनवाई

Big update from CAT on wage revision of SAIL, lawyer asks for time, hearing now on 8th April
भिलाई अनाधिशासी कर्मचारी संघ-बीएकेएस भिलाई द्वारा दायर मुकदमें पर बुधवार को सुनवाई में प्रबंधन की तरफ से वकील पेश हुए।
  • समय बढ़ाने पर यूनियन के वकील ने विरोध किया। कहा-ऑलरेडी सरकार तथा मैनेजमेंट ने संसद तथा पत्र के माध्यम से जवाब दे दिया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों के आधे-अधूरे वेतन समझौते पर बड़ा अपडेट है। प्रिंसिपल बेंच कैट नई दिल्ली में दायर वेज रीविजन केस पर प्रबंधन ने 3 माह का समय मांगा है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल Durgapur Steel Plant के जीएम संदीप बनर्जी भी जबरिया रिटायर, CITU ने ईडी वर्क्स को घेरा

भिलाई अनाधिशासी कर्मचारी संघ-बीएकेएस भिलाई द्वारा दायर मुकदमें पर बुधवार को सुनवाई में प्रबंधन की तरफ से जूनियर वकील पेश हुए। जानकारी दी गई कि सीनियर वकील बीमार हैं। इसलिए वह कोर्ट में जवाब नहीं पेश कर पा रहे हैं। इसका हवाला देते हुए तीन माह में जवाब देने के लिए समय माँगा। जून तक का समय देने की बात कही गई है।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन: अमूल्य प्रियदर्शी की जगह अब SEWA के नए सचिव मनीष पंत

समय बढ़ाने पर यूनियन के वकील ने विरोध किया। कहा-ऑलरेडी सरकार तथा मैनेजमेंट ने संसद तथा पत्र के माध्यम से जवाब दे दिया है। सिर्फ आपको पढ़ कर जजमेंट देना है। जज साहब ने तीन सप्ताह का समय मैनेजमेंट को तथा दो सप्ताह का समय यूनियन को दिया है। अगली तारीख 8 अप्रैल 2025 को तय की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया: कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में, पढ़िए डिटेल

बीएकेएस भिलाई के अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा-सभी को मालूम है कि वेज रीविजन में धांधली हुई है। इस्पात मंत्री पहले ही संसद में लिखित जवाब दे चुके हैं। कानूनी प्रक्रिया के कारण मामले में विलंब हो रहा है। यूनियन के इतने दस्तावेज हैं कि हम लोग सर्वोच्च न्यायालय तक में जीत जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट के आवास में लगी आग, कर्मचारी, पत्नी और बच्चे की बची जान, BSL पर उठी अंगुली