
- समय बढ़ाने पर यूनियन के वकील ने विरोध किया। कहा-ऑलरेडी सरकार तथा मैनेजमेंट ने संसद तथा पत्र के माध्यम से जवाब दे दिया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों के आधे-अधूरे वेतन समझौते पर बड़ा अपडेट है। प्रिंसिपल बेंच कैट नई दिल्ली में दायर वेज रीविजन केस पर प्रबंधन ने 3 माह का समय मांगा है।
भिलाई अनाधिशासी कर्मचारी संघ-बीएकेएस भिलाई द्वारा दायर मुकदमें पर बुधवार को सुनवाई में प्रबंधन की तरफ से जूनियर वकील पेश हुए। जानकारी दी गई कि सीनियर वकील बीमार हैं। इसलिए वह कोर्ट में जवाब नहीं पेश कर पा रहे हैं। इसका हवाला देते हुए तीन माह में जवाब देने के लिए समय माँगा। जून तक का समय देने की बात कही गई है।
समय बढ़ाने पर यूनियन के वकील ने विरोध किया। कहा-ऑलरेडी सरकार तथा मैनेजमेंट ने संसद तथा पत्र के माध्यम से जवाब दे दिया है। सिर्फ आपको पढ़ कर जजमेंट देना है। जज साहब ने तीन सप्ताह का समय मैनेजमेंट को तथा दो सप्ताह का समय यूनियन को दिया है। अगली तारीख 8 अप्रैल 2025 को तय की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया: कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में, पढ़िए डिटेल
बीएकेएस भिलाई के अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा-सभी को मालूम है कि वेज रीविजन में धांधली हुई है। इस्पात मंत्री पहले ही संसद में लिखित जवाब दे चुके हैं। कानूनी प्रक्रिया के कारण मामले में विलंब हो रहा है। यूनियन के इतने दस्तावेज हैं कि हम लोग सर्वोच्च न्यायालय तक में जीत जाएंगे।