भिलाई स्टील प्लांट हादसे पर बड़ा अपडेट, जांच शुरू

Big update on Bhilai Steel Plant accident, investigation started
भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-5 में दुर्घटना। हॉट मेटल को ठंडा करने के लिए पानी का छिड़काव किया गया।

दुर्घटना में कोई जनहानि या मानवीय क्षति नहीं हुई है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस हादसे पर बड़ा अपडेट आया है। बीएसपी प्रबंधन की प्रतिक्रिया आ गई है। प्रबंधन ने हादसे पर जानकारी को साझा किया है।
बीएसपी जनसंपर्क विभाग के मुताबिक दोपहर 1:10 बजे सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-5 का हर्थ ब्रेकआउट हो गया। यह दुर्घटना हर्थ एरिया के ट्यूयर 8 और ट्यूयर 9 के बीच घटित हुई।

हर्थ ब्रेकआउट के कारण ट्यूयर 10 और ट्यूयर 16 के नीचे स्थित हर्थ वेंटिलेशन पाइप के माध्यम से हॉट मेटल बाहर निकलने लगा। अग्निशमन विभाग की टीम को तत्काल बुलाया गया और हर्थ से निकलने वाली हॉट मेटल को ठंडा करने के लिए पानी का छिड़काव किया गया।

हर्थ ब्रेकआउट के बाद दोपहर 1:35 बजे ब्लास्ट फर्नेस-5 को बैकड्राफ्ट में लिया गया। इस दुर्घटना में कोई जनहानि या मानवीय क्षति नहीं हुई है। स्थिति पर नियंत्रण के पश्चात इस दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी।