SAIL में 11 अधिकारियों के Compulsory Retirement पर बड़ा अपडेट, बचाव में 15 दिन का समय

  • पीड़ित अधिकारियों के पक्ष में स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी खुलकर आ गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के 11 अधिकारियों को कंपलसरी रिटायरमेंट अर्थात जबरिया सेवानिवृत्ति दे दी गई है। भिलाई स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, अलॉय स्टील प्लांट, विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट, सीएमओ के अधिकारियों को कंपनी से बाहर किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड: राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017 और आरआईएनएल का जीवनदान

सेल में हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन, इन अधिकारियों को बचने का एक मौका है। 15 दिनों के भीतर वे अपील कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: वित्तीय वर्ष 2024-25 में 5,700 करोड़ और 2025-26 में 7,500 करोड़ के Capital Expenditure को मंजूरी

जिन आरोपों के आधार पर सेल प्रबंधन ने उन्हें कंपनी की सेवा से अलग करने का फैसला लिया है, उसके खिलाफ अपनी दलील पेश कर सकते हैं। मजबूती से दलील पेश कर दी गई तो कइयों को बचने का रास्ता भी मिल सकता है।

यह प्रबंधन के रवैये पर निर्भर करेगा। फिलहाल, कानूनी राय भी ली जा रही है। पीड़ित अधिकारियों के पक्ष में स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी खुलकर आ गया है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ की आमसभा 23 को, कर्मचारी, यूनियन चुनाव, पे-पॉकेट पर चर्चा

बुधवार को सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश से मुलाकात के बाद गुरुवार को इस्पात मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क किया गया। अब आगे की रणनीति पर फैसला लिया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया में एपेक्स मेडिकल बोर्ड का जल्द हो गठन, सांसद चंद्रशेखर ने कोयला मंत्री को झकझोरा

सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर का कहना है कि सेल प्रबंधन को दोबारा विचार करना चाहिए। बगैर चेतावनी दिए इस तरह से 11 अधिकारियों को जबरिया रिटायर कर देना गलत है। सेफी काउंसिल विरोध में है। सेफी पदाधिकारी मिलकर आगे की रणनीति तय कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: ग्रामीण और कृषि मजदूर खुद को न समझें अकेला, पैसे की मदद ऐसे पाएं

बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी से 1, सीएमओ से 3, कोलियरी से 3, विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट से 2, दुर्गापुर स्टील प्लांट-डीएसपी से 1 और अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर से 1 अधिकारी को जबरिया रिटायर कर दिया गया है। यह खबर सबसे पहले सूचनाजी.कॉम में प्रसारित हुई थी।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट के आवास में लगी आग, कर्मचारी, पत्नी और बच्चे की बची जान, BSL पर उठी अंगुली