SAIL Bhilai Steel Plant पार्किंग से फिर बाइक चोरी, एफआइआर

Bike Stolen Again From SAIL Bhilai Steel Plant Parking FIR Lodged
  • मजदूर संदीप कुमार भिलाई स्टील प्लांट के एसपी-2 में कार्य करता है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर बाइक चोरी की घटना सामने आई है। भिलाई इस्पात संयंत्र के मेन गेट स्थित मोटरसाइकिल स्टैंड से अज्ञात चोर एक कर्मचारी की बाइक चोरी कर ले गया। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

एफआईआर के अनुसार, संदीप कुमार भिलाई स्टील प्लांट के एसपी-2 सेक्शन में ठेकादारी कार्य करता है। 19 जनवरी 2026 को उसकी जनरल शिफ्ट सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक थी। वह सुबह करीब 8:45 बजे अपनी मोटरसाइकिल होंडा सीबी शाइन (ग्रे रंग), क्रमांक CG 07 BU 9092 को भिलाई इस्पात संयंत्र के मेन गेट स्थित मोटरसाइकिल स्टैंड में खड़ा कर लॉक कर ड्यूटी पर चला गया था।

शाम करीब 5:25 बजे ड्यूटी समाप्त होने के बाद जब वह वापस पार्किंग स्थल पहुंचा, तो उसकी मोटरसाइकिल वहां मौजूद नहीं थी। आसपास काफी तलाश करने के बाद भी बाइक का कोई पता नहीं चल सका। पीड़ित ने घटना की जानकारी अपने मित्र दीपक पाटिल को भी दी।

घटना के बाद लगातार तलाश के बावजूद जब बाइक का कोई सुराग नहीं मिला, तो पीड़ित ने 20 जनवरी 2026 को थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से भिलाई स्टील प्लांट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।