केंद्र में भाजपा सरकार, फिर भी BSP कर्मियों के सपने नहीं साकार, BWU अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता ने BJP प्रदेश अध्यक्ष व सांसद से की मांग

BJP government at the center, still the dreams of BSP workers are not fulfilled, BWU president Ujjwal Dutta demands from BJP state president and MP
  • बीएसपी कर्मियों के 39 महीने के एरियर, अधूरे वेज रीविजन, बेहतर चिकित्सा सुविधा क्षेत्र के रहवासी को उपलब्ध करवाने जैसे समस्या पर चर्चा किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भाजपा नेताओं पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं कि केंद्र में सरकार होने के बावजूद वह सेल कर्मचारियों के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं। संसद में सवाल पूछने के अलावा बात आगे नहीं बढ़ पाती। कर्मचारियों के ट्रांसफर के मुद्दे पर सांसदों की दाल तक नहीं गली।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इसी बीच भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बीएसपी वर्कर्स यूनियन का प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से मुलाकात की। दुर्ग भाजपा कार्यलय में बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष सांसद विजय बघेल निवास पहुंचे, जहां यूनियन नेताओं ने बातचीत की।

AD DESCRIPTION

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता उज्जवल दत्ता के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत और उन्हें भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मियों की समस्या से अवगत कराया गया। यूनियन अध्यक्ष एवं भाजपा नेता उज्जवल दत्ता ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से प्रमुख्यता बीएसपी कर्मियों के 39 महीने के एरियर, अधूरे वेज रीविजन, बेहतर चिकित्सा सुविधा क्षेत्र के रहवासी को उपलब्ध करवाने जैसे समस्या पर चर्चा किया। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने भी यूनियन की मांगों का समर्थन किया और कर्मियों के समस्या के समाधान के लिए पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया।

AD DESCRIPTION

इस अवसर प्रमुख रूप से यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, महासचिव खूबचंद वर्मा, कार्यकारी महासचिव शिवबहादुर सिंह,अतिरिक्त महासचिव दिल्लेश्वर राव, उप महासचिव सुरेश सिंह, उपाध्यक्ष अमित बर्मन, प्रदीप सिंह, जोगा राव, मनोज डडसेना, विमल पांडे, संदीप सिंह, लुमेश कुमार, सुरेश सोनी, अशोक शर्मा, राजेश फिरंगी, प्रवीण यादव, नरसिंह राव, रूपेंद्र वाडबुड, धनंजय गिरी, डीपी सिंह (दादू), राजेंद्र साहू, इवराज डडसेना, रहमान, अमितेश पुरोहित, अलकेश्वर राव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

AD DESCRIPTION

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *