- राष्ट्र हित में शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।
सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024): मतदान सात मई को है। दुर्ग जिले के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल (BJP candidate Vijay Baghel) के समर्थन में कर्मचारी यूनियन भिलाई इस्पात मजदूर संघ (Employees Union Bhilai Steel Workers Union) और भारतीय मजदूर संघ जिला दुर्ग (Bharatiya Mazdoor Sangh District Durg) ने मोर्चा संभाल लिया है।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के मजदूरों को मिले 26 हजार मजदूरी, देखिए वीडियो
भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल (BJP candidate Vijay Baghel) का सेक्टर पांच भिलाई इस्पात मजदूर संघ कार्यालय के सामने सैकड़ों की संख्या में भिलाई इस्पात मजदूर संघ एवं भारतीय मजदूर संघ कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर धमाल एवं पटाखों के साथ स्वागत किया। जीत के लिए हर सहयोग करने का आश्वासन दिया।
ये खबर भी पढ़ें : HazAn Competition में Bhilai Steel Plant का दबदबा, SAIL ISP, RSP, SSP भी जीता
साथ ही राष्ट्र हित में शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया। स्वागत कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ प्रशिक्षण प्रदेश आयाम प्रमुख एसएम पाण्डेय, वरिष्ठ नागरिक मंच प्रदेश महामंत्री राधाकान्त पाण्डेय, सफाई कामगार मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष बाल्मीकि सिंह, भिलाई इस्पात मजदूर संघ कार्यकारी अध्यक्ष एवं एन जेसीएस सदस्य रवि शंकर सिंह, जिला मंत्री हरी शंकर चतुर्वेदी, पूर्व जिला मंत्री आईपी मिश्रा, उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता मौजूद रहे।
इनके अलावा यूनियन से विनोद उपाध्याय, कैलाश सिंह, सुरेन्द्र चौहान, संयुक्त महामंत्री उमेश मिश्रा, अनिल गजभिये, संजय प्रताप सिंह, सचिव अरविंद सिंह, पूरन साहू, दीनानाथ जैसवार, चन्द्रकांत पटेल,आर के सोनी, अशोक कुमार, संदीप पाण्डेय, प्रकाश अग्रवाल, अवधेश पाण्डेय, रमेश दत्त पाण्डेय, गोविन्द कन्नौजिया, एच एल टी अध्यक्ष एवं महामंत्री श्याम सुंदर राव, वीनस साईमन, वीर सिंह राजपूत, कृष्ण मूर्ति पात्रों, सुधीर सिंह नरोत्तम बारले,रजनेश सिंह, अश्विनी सिंह,शामिल थे।
ये खबर भी पढ़ें : EPFO News: आपके परिवार को कहां से मिलेगा लाखों का बीमा, जानिए