बोकारो झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस यूनियन मीट: प्रबंधन के सामने यूनियन-आफिसर्स एसोसिएशन

Bokaro Jharkhand Group of Mines Union Meet: Union-Officers Association meeting with management
एटक, इंटक, बीएमएस, सीटू, एचएमएस, जेएमएमएस और स्थानीय यूनियनों तथा ऑफिसर एसोसिएशन के कॉउन्सिल सदस्य जुटे।
  • गतिविधियों से संबन्धित जानकारी यूनियन प्रतिनिधियों तथा ऑफिसर एसोसिएशन के कॉउन्सिल सदस्यों के साथ साझा किया गया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। झारखण्ड में अवस्थित सेल की विभिन्न खदानों में कार्यरत यूनियन यानी एटक, इंटक, बीएमएस, सीटू, एचएमएस, जेएमएमएस और स्थानीय यूनियनों तथा ऑफिसर एसोसिएशन के कॉउन्सिल सदस्यों के साथ बीएसएल प्रबंधन की 5-7 मई तक तीन दिवसीय बैठक का आयोजन बीएसएल के प्रशासनिक भवन में किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट: दुर्ग जिले में 2 से 14 मई तक यहां लग रहा शिविर, पेपर लेकर आइए

इस बैठक में यूनियनों के महासचिवों के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने भाग लिया। अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी सहित मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अंजनी कुमार शरन, मुख्य महाप्रबंधक (माइंस) एवं चिकित्सा विभाग के प्रमुख उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: बस्तर के नक्सल प्रभावितों ने सीएम विष्णु देव साय से मिलकर कर दी ये मांग

बैठक के आरंभ में बीएसएल द्वारा किए गए कई अहम पहलों व गतिविधियों से संबन्धित जानकारी यूनियन प्रतिनिधियों तथा ऑफिसर एसोसिएशन के कॉउन्सिल सदस्यों के साथ साझा किया गया। यूनियन मीट में शामिल यूनियन प्रतिनिधियों के अलग-अलग समूहों के साथ बैठकें आयोजित की गई।

ये खबर भी पढ़ें: बर्खास्त 2600 बीएड शिक्षकों के जीवन में लौटी खुशियां, CM साय से मिलकर ये कहा

बैठक का उद्देश्य खदानों में कार्यरत कर्मचारियों की कठिनाइयों से जुड़े पहलुओं पर सार्थक चर्चा करने, कार्यस्थल पर प्रणालियों एवं प्रक्रियों में समग्र रूप से बेहतरी लाने और खदान समूह को नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करना था। बैठक में उपस्थित अधिशासी निदेशकों व वरीय अधिकारियों ने यूनियन प्रतिनिधियों से विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और अपने विचार रखे।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने पूर्व डीआइसी अनिर्बान दासगुप्ता के बारे में ये कहा