Suchnaji

बोकारो महिला समिति का मना 60वां बर्थ-डे, शानदान इवेंट पर सब फिदा

बोकारो महिला समिति का मना 60वां बर्थ-डे, शानदान इवेंट पर सब फिदा
  • महिला समिति,बोकारो का साठवां स्थापना दिवस समारोह।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। महिला समिति, बोकारो (Women’s Committee, Bokaro) का साठवां स्थापना दिवस समारोह (60th Foundation Day Celebration) मानव संसाधन (Human Resources) के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग (Knowledge Acquisition and Development Department) के मुख्य प्रेक्षागृह में मनाया गया। समारोह का आयोजन समिति की अध्यक्षा अनिता तिवारी के नेतृत्व में हुआ।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा, पेंशनर्स को मिलेगा 5% अतिरिक्त भत्ता, वेतन विसंगति पर भी फैसला

इस अवसर पर बीएसएल (BSL) के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अन्य अतिथियों में संयंत्र के अधिशासी निदेशक एवं मुख्य महाप्रबंधकगण, डीआईजी (सीआईएसएफ) दिग्विजय कुमार सिंह, महिला समिति बोकारो की उपाध्यक्षगण एवं महिला समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Bokaro Mahila Samiti celebrates 60th birthday, everyone goes crazy over grand event

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन: पेंशनभोगियों के समर्थन में विपक्ष के सांसद आए सामने, कहा-न चैन से सोएंगे और एनडीए सरकार-ईपीएफओ को सोने देंगे

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएसएल (BSL) के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी तथा अधिशासी निदेशकगणों दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। समारोह में महिला समिति के सुरभि और स्वावलंबन केंद्र के लगभग 32 वर्कर्स तथा समिति द्वारा संचालित दो विद्यालय बालमंदिर व सौरभ शिशु मंदिर के 19 छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कीं. सांस्कृतिक कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति गणेश आवाहन रही. गढ़वाली नृत्य, विवाह महोत्सव, समूह गान,झारखंड नृत्य,आजादी की पुकार आदि प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया।

Bokaro Mahila Samiti celebrates 60th birthday, everyone goes crazy over grand event
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी तथा अधिशासी निदेशकगणों दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज के हाथों मिला सीजीएम प्रमोशन ऑर्डर, पढ़िए डिटेल

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा महिला समिति गीत जिसे समिति की उप सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी द्वारा कलमबद्ध किया गया तथा प्रसेनजीत ने धुन बनाया जिसके लिए उन्हें निदेशक प्रभारी तथा अध्यक्ष, महिला समिति द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस गीत को समिति की सदस्याओं ने स्वरबद्ध किया।

ये खबर भी पढ़ें: Latest Job: फिर आई शानदार Vacancy, 102 Post, जल्द करें Apply

महिला समिति की अध्यक्ष अनिता तिवारी ने अपने उद्बोधन में समिति की प्रमुख गतिविधियों से सभी को अवगत कराया तथा बीएसएल द्वारा मिले सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

ये खबर भी पढ़ें: CIL NEWS: मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के हाथों कोल इंडिया ने दिया स्कॉलरशिप, बच्चों के खिले चेहरे

मुख्य अतिथि बीरेंद्र कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में नगर की कल्याणकारी संस्था महिला समिति के कार्यकलापों की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक उत्थान के कार्यो में यह संस्था बेहतरीन कार्य कर रही है। उन्होंने महिला समिति के योगदान को प्रेरणात्मक बताते हुए उन्हें भविष्य में भी सामाजिक उत्थान के कार्यों को जारी रखने का संदेश दिया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव श्रीमती श्वेता कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन समिति की सचिव बंदना झा ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: बाप रे…! URM में  समस्याओं का पिटारा, गड्ढे में सड़क और क्या-क्या बताएं CGM साहब

कार्यक्रम की सफलता में समिति की उपाध्यक्षगण निशा श्रीवास्तव, मोनिका रंगानी, इति रथ, प्रीति शरण, कोषाध्यक्ष रीता रानी, स्वावलंबन प्रभारी कुमुद कुमारी, सुरभि प्रभारी अभिरुचि प्रिया, पुष्पा भारतीय, अनीशा झा, प्रीति, आशा, जया, समिता ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

ये खबर भी पढ़ें: BIG News: CG PCC चीफ दीपक बैज ने इनके DNA पर उठा दिया बड़ा सवाल, बढ़ गया बवाल

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117