-
चुनाव 10 अगस्त को संघ के कार्यालय में प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा।
-
मतगणना और परिणाम की घोषणा उसी दिन रात 9:00 बजे घोषित किया जाएगा।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ का चुनाव 10 अगस्त को होगा। इसकी घोषणा रविवार को कर दी गई है। कार्यवाहक महामंत्री प्रेम कुमार ने बैठक में तारीख की घोषणा की। प्रेम कुमार ने संघ के सत्र 2025-28 के लिए गुप्त मतदान द्वारा पदाधिकारीयों के चुनाव के लिए अधिसूचना ज़ारी किया गया।
अधिसूचना क़े अनुसार संघ के कार्यालय के सूचना पट पर मतदान सूची का प्रकाशन 13/07/2025 को किया जाएगा। नामांकन पत्र 14 जुलाई से 17 जुलाई के बिच कार्यालय से लिया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार 19 जुलाई से 25 जुलाई तक अपना नामांकन कर सकते हैं।
नामांकन पत्र की जांच 26 जुलाई को की जाएगी। 28 और 29 जुलाई को जो उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेना चाहते हैं, वह नामांकन वापस ले सकते हैं। उम्मीदवार की सूची का प्रकाशन 01 अगस्त को किया जाएगा और चुनाव 10 अगस्त को संघ के कार्यालय में प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा। मतगणना और परिणाम की घोषणा उसी दिन रात 9:00 बजे घोषित किया जाएगा।
बैठक में पर शम्भू कुमार, सुरेंद्र महतो, एसके सिंह, राकेश कुमार, कमलेश कुमार, दिलीप कुमार, प्रेमचंद झा, मंतोष कुमार, अमित सिन्हा, आर के पाण्डेय मौजूद रहे।