Bokaro Steel Officers Association चुनाव 2024 में बच्चों का एडमिशन बना मुद्दा

  • बोकारो के स्कूल में अधिकारियों के बच्चों का एडमिशन कराने को लेकर चुनावी बयानबाजी।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील आफिसर एसोसिएशन (Bokaro Steel Officers Association) का चुनाव 25 फरवरी को है। प्रचार-प्रसार का अभियान युद्धस्तर पर चल रहा है। अधिकारी संघ की नई कमेटी में किसको मौका मिलेगा, यह तो 25 की रात में तय हो जाएगा। फिलहाल, मुद्दों को लेकर प्रचार अभियान ने जोर पकड़ा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: ब्लास्ट फर्नेस में रिकॉर्ड हॉट मेटल प्रोडक्शन

बसोआ (BSOA) की मौजूदा कमेटी डीपीएस बोकारो में आरटीई के बाद बचे हुए सीट की 75% सीट में बीएसएल के बच्चों के एडमिशन को अपना अचीवमेंट बताया है। जबकि मौजूदा अध्यक्ष के खिलाफ ताल ठोक रहे उम्मीदवार रवि भूषण ने बताया है कि जो भी कार्य बोकारो में हुआ है, BSOA हर चीज़ को अपना अचीवमेंट बना लेती है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: महिला कर्मचारियों का कॅरियर संवारने आई ‘शक्ति आन्या

जो भी एग्रीमेंट हुआ वो बीएसएल और डीपीएस सोसाइटी (BSL and DPS Society) के बीच हुआ। इसमें BSOA का कोई रोल नहीं था। हालात ये है कि इस बार डीपीएस में पिछले वर्षों की तुलना में अधिकारियों के बच्चों का काफी कम एडमिशन हुआ है। काफी अधिकारी अभी भी इधर-उधर भटक रहे हैं एडमिशन के लिए, पर एडमिशन हो नहीं रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :  बोकारो जनरल हॉस्पिटल: BGH के डीएनबी को मिला बेहतर इलाज का मंत्र

महासचिव पद के उम्मीदवार सीनियर मैनेजर अजय पांडेय का कहना है कि बोकारो शहर की विशेषता यहां का बेहतर शिक्षा भी है। अब अधिकारियों के बच्चों का एडमिशन नहीं होगा तो कैसे वो सुकून से रह सकेंगे। इसीलिए रवि भूषण की टीम ने अपने एजेंडा पॉइंट में अधिकारियों के बच्चों के लिए स्कूल में फिक्स्ड कोटा को अपना एजेंडा बनाया है।

ये खबर भी पढ़ें : NMDC-एमईएआई के Iron Ore Processing पर राष्ट्रीय संगोष्ठी, जुटे एक्सपर्ट