Bokaro Steel Plant: एस 6 ग्रेड से ऊपर के कर्मचारियों के लिए सी-टाइप आवास करें आवंटित, BAKS बोला-बीएसएल जारी करे सर्कुलर

Bokaro Steel Plant Allot C Type Accommodation to Employees above S6 Grade BAKS Demands Circular Be Issued
  • सी टाईप आवासों को वरिष्ठ कर्मचारियों (S6 ग्रेड से ऊपर) को आवंटित करने के लिए जल्द सर्कुलर जारी किया जाए।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने अधिशासी निदेशक मानव संसाधन को पत्र लिखकर एस-6 ग्रेड से ऊपर के कर्मचारियों के लिए सी टाइप आवास आवंटित कराने का सर्कुलर निकालने की मांग की गई है।
यूनियन पूर्व में कई पत्रों के माध्यम से और 10.10.2025 के हड़ताल के चार्टर ऑफ डिमांड के माध्यम से मांग कर चुकी है कि S6 ग्रेड से ऊपर के वरिष्ठ गैर कार्यपालक कर्मियों को “सी टाइप” आवास आवंटित किया जाए।

पत्र के माध्यम से यह सुझाव भी दिया गया है कि जिन-जिन आवासों को 10 बार आवंटन होने के बाद भी कर्मचारी नही लेते है, तो उन्हीं आवासों को लाइसेंस पर या थर्ड पार्टी आवंटित किया जाए। सी टाइप आवास के सर्कुलर में अभी भी 429 सी टाइप आवास खाली दिखा रहा है।

वर्तमान डी तथा ई टाइप आवासों का क्षेत्रफल वर्तमान समय के हिसाब से कर्मचारियों के पूरे परिवार के लिए कम साबित हो रहा है। सेल के भिलाई इस्पात संयंत्र, भद्रावति इस्पात संयंत्र में काफी समय पहले से ही बड़ा आवास (जो पूर्व में अधिकारी वर्ग को आवंटित होता था) वरिष्ठ कर्मचारियों को आवंटित किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Jaypee Cement Limited दिवालिया घोषित, लगेगा Adani का बोर्ड…!

यूनियन के अनुसार सी टाइप आवास आवंटन शुरू होने से डी टाइप आवासों पर भार कम होगा। वर्षों से बेहतर लोकेशन में आवास आवंटन का इंतजार कर रहे कार्मिको को बड़े क्षेत्रफल और बेहतर लोकेशन में आवास मिल पाएगा।

आवासों का क्षेत्रफल

ई टाईप : 440 स्क्वायर फीट
डी टाईप : 660 स्क्वायर फीट
सी टाईप : 880 स्क्वायर फीट
पत्र के माध्यम से यूनियन ने मांग किया है कि सी टाईप आवासों को वरिष्ठ कर्मचारियों (S6 ग्रेड से ऊपर) को आवंटित करने के लिए जल्द सर्कुलर जारी किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: लीज़धारियों के लिए बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने ईडी एचआर से की बड़ी मांग, अच्छे मकान की बढ़ी उम्मीद

संसाधनों पर पहला हक कर्मचारियों का

कार्मिकों के आत्मबल बढ़ाने के लिए वर्षों से चली आ रही परिपाटी को खत्म करना होगा। आज इलेक्ट्रॉनिक्स युग में वर्तमान आवास बहुत छोटे पर रहे है। परिवार की निजता भी प्रभावित हो रही है। संसाधनों पर पहला हक कार्यरत कर्मचारियों का है।

हरिओम-अध्यक्ष, बीएकेएस बोकारो

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्रालय के नाम पर सेल प्रबंधन कर रहा गुमराह, MoU रद्द कराने BAKS जा रहा कोर्ट