- 2 बदमाश ब्लैक कलर की बाइक पर थे। ब्लैक हेलमेट, ब्लैक जैकेट पहने हुए थे।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokro Steel plant) से एक बड़ी खबर आ रही है। अधिकारी की पत्नी के गले से सोने की चेन उड़ाने की कोशिश की गई।
अफसर की पत्नी ने फुर्तीलापन दिखाते हुए स्नैचर की बाइक पर लात मार दी। इससे स्नैचर की बाइक अनियंत्रित हो गई। बदमाशों ने किसी तरह बाइक को नियंत्रित किया और वहां से फरार हो गए। अगर बाइक से गिरे होते तो पकड़ा जाना तय था।
ये खबर भी पढ़ें : हिट एंड रन का नया कानून अभी लागू नहीं, गृह मंत्रालय ने कहा-अफवाह न फैलाएं
एमजीएम स्कूल के सामने सेक्टर 4 एफ आवास संख्या 70-83 में रहने वाले सीआरएम के डिप्टी मैनेजर पार्था दीप घोष की पत्नी माध्वी सरकार म्यूजिक क्लास से घर लौट रही थीं, तभी घर के सामने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई।
ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, मजदूर आइसीयू में भर्ती
अफसर की पत्नी ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि अचानक से बाइक सवार 2 युवक सामने आ गए। ब्लैक कलर की बाइक थी। ब्लैक हेलमेट, ब्लैक जैकेट पहने हुए थे। पीछे बैठा युवक हेलमेट के ऊपर से गमछा लगाए था।
घटना की जानकारी मिलते ही बीएसपी के सीनियर मैनेजर अजय पांडेय और रवि भूषण मौके पर पहुंच गए। परिवार से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। तय किया गया कि पुलिस से शिकायत की जाएगी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जाएगा, ताकि बदमाशों को पकड़ा जा सके।
बताया जा रहा है कि एमजीएम की तरफ से बाइक पर दो युवक पहुंचे। पीछे बैठे युवक ने सोने की चेन छीनने की कोशिश की। मोबाइल भी खींचने की कोशिश की गई। एमजीएम स्कूल के मेन गेट की तरफ से बाइक सवार आए और दुर्गा पूजा मैदान की तरफ की तरफ भाग गए।
जिस एरिया में वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई, वहां करीब 585 अधिकारी रहते हैं। 300 से ज्यादा रिटायर्ड अफसर भी यहीं रहते हैं। सेक्टर 4 एफ में अधिकारियों का आवास है।
अधिकारियों की मांग है कि हर ब्लॉक में सुरक्षा की बात हर बार होती है। बीएसएल प्रबंधन और जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे। एरिया दिन में सुनसान हो जाता है। एमजीएम स्कूल पर सीसी टीवी कैमरा लगा हुआ है। चेक करने से शिनाख्त हो जाएगी।