बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी बोले-पानी पड़े या गिरे पत्थर, 20 को ईडी वर्क्स कार्यालय पर होगा हल्ला-बोल

Bokaro Steel Plant Employees Said Whether It Rains or Stones Fall There Will Be a Protest at ED Works Office On 20th (1)
  • अधिशासी निदेशक (संकाय) कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन की तैयारी।

  • हल्ला बोल के जरिए मजदूरों की आवाज दिल्ली तक पहुंचाने का मकसद।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी भड़के हुए हैं। 20 अगस्त को ईडी वर्क्स कार्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन होना है। इसकी तैयारी और कर्मचारियों का समर्थन जुटाया जा रहा है।

जनता मजदूर संघ संम्बध हिन्द मजदूर सभा ने शुक्रवार को ब्लास्ट फर्नेस और आक्सीजन प्लांट विभाग के मजदूर के बीच किया गया। सभा का संचालन करते हुए संयुक्त महामंत्री अरुण कुमार ने ज्वलंत 15 मुददो को जोरदार तरीके से उठाया।

महामंत्री प्रमोद कुमार देव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा आज के वर्तमान परिस्थित मे हम मजदूर साथी को अपने अधिकार व सम्मान के लिए संगठित रहना होगा। प्रबंधन के तुगलकी फरमान का मुंह तोड जवाब देना होगा।

ये खबर भी पढ़ें: भ्रष्टाचारी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के उप मुख्य अभियंता समेत 5 को CBI ने किया अरेस्टवाराणसी से जुड़ा केस

इस वित्त वर्ष जो हमने अपना खून पसीना बहा कर सेल को अप्रत्याशित लाभ दिलाया है। जिसपर प्रबंधन को स्वतः हमारी लंबित पड़े मांगो पर पर पहल करना चाहिए था और इसका निराकरण करना चाहिए था।

मगर प्रबंधन के नकारात्मक रवैए से मजदूरों में आक्रोश है। इसलिए हम इस सभा के माध्यम से प्रबंधन से मांग करते है,तत्काल हमारा बकाया सम्पूर्ण एरियर और दुर्गा पूजा से पहले रुपये 80000 का भुगतान करे। ठेका कर्मी का भी मुनाफा मे अहम योगदान है इसलिए प्रबंधन इस पर अविलंब पहल करे और पूजा पूर्व इनको भी बोनस का भुगतान करें।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जेदार की गुंडई पर ट्रेड यूनियनआफिसर्स एसोसिएशन भड़काबड़ी प्लानिंग

महामंत्री ने मजदूरों से आह्वान किया। चाहे पानी पड़े या पत्थर हम 20 अगस्त को अधिशासी निदेशक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करेंगे और इतना जोरदार हल्ला होगा की मजदूरों की आवाज दिल्ली तक गूंज उठेगी।

इस कार्यक्रम में नर्मदेश्वर सिंह, प्रदीप प्रसाद भगत, गौतम सिंह चौधरी, पंकज कुमार सिंह, मुबारक अंसारी, रमेश गोप, कमल किशोर पासवान, भूषण कुमार, सुशील चौधरी, आदि सैकड़ों मजदूर साथीगण शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में जुटे देशभर से कर्मचारीपुरानी पेंशन की बहालीनिजीकरण पर दहाड़े नेताजी