Bokaro Steel Plant के होनहारों ने नागपुर में जीता अवॉर्ड

  • टीम के फेसिलेटर असिस्टेंट मैनेजर प्रिंसी कुमारी, लीडर ऑपरेटिव टेक्नीकल एस. कुजूर, डिप्टी लीडर ओसीटी रितेश कुमार, मेम्बर एसीटी एसके हेम्ब्राम, ओसीटी एन कुमारी, एसीटी एआर बेहरा हैं।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) से एक बड़ी खबर आ रही है। NCQC-2023 नागपुर चैप्टर में बोकारो के इलेक्ट्रो टेक्निकल लैब विभाग की टीम शक्ति-145 ने पुरस्कार जीता है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: बाहरी NJCS नेताओं पर आ रही आफत, श्रम मंत्रालय हरकत में, इस्पात मंत्रालय पर टिकी नज़र

शुक्रवार को हुए प्रेजेंटेशन में Par excellence अवार्ड जीता है। साथ ही मॉडल कंपीटिशन में बेस्ट मॉडल का अवार्ड भी जीता है। NCQC 2023 इस बार नागपुर में आयोजित किया गया है, जिसमे देशभर के हज़ारों टीम्स ने भाग लिया है। SAIL- BSL के तरफ़ से टीम शक्ति ने आज ये अवार्ड जीता है।
टीम के फेसिलेटर असिस्टेंट मैनेजर प्रिंसी कुमारी, लीडर ऑपरेटिव टेक्नीकल एस. कुजूर, डिप्टी लीडर ओसीटी रीतेश कुमार, मेम्बर एसीटी एसके हेम्ब्राम, ओसीटी एन कुमारी, एसीटी एआर बेहरा हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: SAIL NJCS बैठक 20 जनवरी को लगभग तय, 12 को स्ट्राइक नोटिस