- स्टील चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बुधवार को एसएमएस न्यू और एचआरडी के बीच में खेला जाएगा।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के डिप्लोमा इंजीनियर्स के द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट “स्टील चैंपियंस ट्रॉफी” का आयोजन सेक्टर 4 क्रिकेट स्टेडियम में किया जा रहा है। पिछले 3 वर्षों से सफलतापूर्वक इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसका फाइनल मंगलवार को खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों से नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मचारियों की कुल 28 टीमों ने भाग लिया है। टूर्नामेंट में टीमो के रेजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 13 नवंबर निर्धारित की गयी थी। उसके बाद आने वाली टीमों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है। सोमवार को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में SMS न्यू ने CRM 3 को 12 रनों से हराया।
एसएमएस न्यू पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 98 रन बनाएं जिसमें नितेश तिवारी ने 36 रन और अर्जुन मुंडा ने 18 रन बनाए बनाए और CRM 3 के कनौजिया ने तीन विकेट फैजान और सुनील ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीआरएम 3 की टीम 86 रन बना सकी। नंदलाल ने 26 रन और प्रदीप ने 16 रन बनाएं। अर्जुन मुंडा ने तीन विकेट और नितेश तिवारी ने दो विकेट लिए।
दूसरे सेमीफाइनल का मुकाबला HRCF और एचआरडी के बीच में हुआ। एचआरसीएफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाए 9 विकेट के नुकसान पर, जिसमें रूद्र ने शानदार 39 रन और मयूर ने 15 रन बनाए। एचआरडी की तरफ से संदीप ने तीन विकेट और रंजीत और गौतम ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एचआरडी की टीम ने लक्ष्य आसानी से 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। जिसमें निशांत ने 33 रन गौतम ने 25 रन बनाए। एचआरसीएफ की तरफ से लवकेश और मनोज भारती ने दो-दो विकेट लिए।
स्टील चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 16 तारीख कल बुधवार को एसएमएस न्यू और एचआरडी के बीच में खेला जाएगा।
















