
- 3 अप्रैल के बी शिफ्ट से लेकर 4 तारीख तक के सभी शिफ्ट में उपस्थित नहीं होने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति पर सकारात्मकता पूर्वक निर्णय लिया जाए।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोकारो इस्पात डिप्लोमा धारी कामगार यूनियन बीडू (SAIL Bokaro Steel Diploma Holder Workers Union Beedu) ने बीएसएल के अधिशासी निदेशक मानव संसाधन को पत्र लिखकर दिनांक 3 और 4 अप्रैल को विस्थापित अप्रेन्टिस नियोजन आंदोलन में हुई घटना के बाद बनी परिस्थितियों के वजह से कर्मचारियों की सामान्य उपस्थिति नही होने वाली स्थिति पर सकारात्मक पहल करने की मांग की है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Big News: सीएमएआई के साथ एमओयू साइन, देश का नया टेक्सटाइल हब बनेगा छत्तीसगढ़
यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा है कि 3 अप्रैल को विस्थापित आंदोलन के दौरान हुई मृत्यु की घटना बहुत ही दुखद है। उक्त घटना के कारण 3 अप्रैल को शाम 6 बजे के बाद प्लांट के सभी गेट बंद कर दिये गए थे, जिसके कारण कर्मचारियों की अपने कार्यस्थल पर सामान्य उपस्थिति नही हो पाई थी।
जो लोग 3 अप्रैल को बी शिफ्ट में प्लांट गए थे, उनको लगातार 4 तारीख तक प्लांट के अंदर ही रहना पड़ा, क्योंकि उस शिफ्ट के बाद अगले शिफ्टों के कर्मचारी प्लांट के अंदर नही जा सके। कर्मचारी सम्पूर्ण समर्पण और निष्ठा के साथ अपने अपने कार्यस्थल पर ही रहे।
प्लांट के बाहर जो भी कर्मचारी थे वो लोग भी प्लांट के अंदर जाने के लिए प्रयास किए, लेकिन परिस्थितियों के कारण वे प्लांट के अंदर नहीं जा सके। इसलिए हमारी यूनियन ये मांग करती है कि प्रबंधन इन विशेष परिस्थितियों पर गंभीरता पूर्वक विचार करे और कर्मचारियों की भावनाओं का कद्र करते हुए 3 अप्रैल के बी शिफ्ट से लेकर 4 तारीख तक के सभी शिफ्ट में उपस्थित नही होने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति पर सकारात्मकता पूर्वक निर्णय लिया जाए।