Bokaro Steel Plant: 5 सितम्बर को बंद रहेगा कोक-ओवन का प्रोडक्शन, मजदूर उतरे सड़क पर

Bokaro Steel Plant Workers Warn That Coke Oven Production Will Remain Closed on 5 September

कोक-ओवन प्रबंधन, बोकारो प्रबंधन और सेल प्रबंधन पर मजदूरों ने गुस्सा उतारा।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल-बोकारो इस्पात संयंत्र के कोक-ओवन के ठेका मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ सम्बद्ध हिन्द मजदूर सभा के बैनर तले मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर विराट आक्रोश प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन का आरंभ बैट्री नंबर 08 से रैली के रूप में हुआ। प्रदर्शन के दौरान पूरा कोक-ओवन आक्रोशित मजदूरों के नारों से गुंजायमान रहा। रैली मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर पहुँच कर विशाल सभा में तब्दील हो गई।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संघ के महामन्त्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि जिन अधिकारो और सुविधाओ को मजदूरो ने संघर्ष और बलिदान से हासिल किया है। मौजूदा कोक-ओवन प्रबंधन, बोकारो प्रबंधन और सेल प्रबंधन के अधिकारी हासिल सुविधाओं को बन्द कर निरंकुश आला अधिकारियो से वाहवाही बटोरने में व्यस्त हैं।

ये खबर भी पढ़ें: दिवाली और छठ की छुट्टी का उठाइए फायदा, रेल यात्रियों को ऑफर, रेलवे देगा किराए पर 20% छूट

उन्होंने कहा-उत्पादन में प्रत्यक्ष भागीदारी के बावजूद ईएसआईसी बाहर हो चुके महारत्ना के स्किल्ड मजदूर और उनके आश्रित इलाज के लिए दर-दर भटक रहें हैं। सहायक श्रमायुक्त के समक्ष स्वयं हस्ताक्षरित समझौते को धता बताकर बैट्री नंबर 04 और 03 में प्रोत्साहन भत्ते में कटौती से साफ जाहिर है कि मजदूरों के लाभ से इनको घोर पीड़ा है।

ये खबर भी पढ़ें: अगस्त क्रांति: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी भड़के, बोनस फॉर्मूला, लाइसेंस, लीज और जॉब गारंटी पर SAIL प्रबंधन को चेतावनी

मजदूर इस विराट प्रदर्शन के माध्यम से एकबद्ध होकर प्रबंधन को आज आखिरी मौका देने आए हैं। कुम्भकर्णी निन्द्रा त्याग कर मजदूरों के साथ न्याय करें, अन्यथा 05 सितम्बर 2025 को पूरा कोक-ओवन बन्द रहेगा।

प्रदर्शन को आरके सिंह, शशिभूषण, जुम्मन खान, हरेराम, प्रेमचन्द, प्रेम शंकर सिन्हा, नागेंद्र कुमार, चन्द्र प्रकाश,आनंद कुमार, उज्जवल कुमार, राजेश तिवारी, अमित यादव, नितेश कुमार, अमित कुमार सिंह, मुख्तार अंसारी,अजय अदक, रौशन कुमार आदि ने सम्बोधित किया।

ये खबर भी पढ़ें: Pension Latest News: शासकीय पेंशनधारियों का होगा ऑनलाइन सत्यापन