बोकारो स्टील प्लांट की महिला अधिकारी और डायरेक्टर इंचार्ज आमने-सामने, पढ़ें क्यों

Bokaro Steel Plant's female officer and director in-charge face to face, read why
  • महिलाएं देश और समाज की प्रगति में  उल्लेखनीय  योगदान कर रहीं हैं और हर चुनौतीपूर्ण कार्य करने में सक्षम है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो।  बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल (Bokaro STeel plant) की महिला अधिकारियों के लिए निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ “रुबरु” नामक संवाद कार्यक्रम का आयोजन बोकारो निवास  में आयोजित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन पर मोदी सरकार का बड़ा दावा, दी जा रही 98% उच्च पेंशन

“अपनी पसंद, महत्वाकांक्षा, विकास और करियर के माध्यम से खुद को सशक्त बनाना” की थीम पर आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में बीएसएल के 60 महिला अधिकारी  शामिल रहीं।

ये खबर भी पढ़ें: राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटने से बचा पैसेंजर, आरपीएफ निरीक्षक ने ऐसे बचाई जान

Shramik Day

इस संवाद कार्यक्रम के आरम्भ में एक लघु फिल्म के माध्यम से देश की अग्रणी भू-तकनीकी इंजीनियर तथा वर्तमान में आईआईएससी, बेंगलुरु में प्रोफेसर  डॉ. जी माधवी लता का चिनाब ब्रिज के निर्माण में उनकी भूमिका, व्यक्तिगत चुनौतियाँ तथा अनुभवों को  साझा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: BIG BREAKING: लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान क्रैश, गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपानी संग सवार थे 242 पैसेंजर

प्रोफेसर  डॉ. जी माधवी लता की उपलब्धियों की पृष्ठभूमि में निदेशक प्रभारी ने प्रतिभागियों से कहा कि महिलाएँ देश और समाज की प्रगति में  उल्लेखनीय  योगदान कर रहीं हैं और हर चुनौतीपूर्ण कार्य करने में सक्षम है।

ये खबर भी पढ़ें: मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ देगा एयर इंडिया समूह, 186 शव मिले, 1 पैसेंजर बचा जिंदा

उन्होंने महिला अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस्पात उद्योग में भी महिलाएँ अपनी पहचान बना चुकी हैं तथा उन्हें सभी बाधाओं को तोड़ने और चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए हमेशा तैयार रहने की ज़रूरत है।

ये खबर भी पढ़ें: Bharat Coking Coal Limited के नए सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, PESB ने किया चयन

उन्होंने ज्ञानार्जन एवं विकास की अहमियत को रेखांकित करते हुए सभी को सीखने के अवसरों का भरपूर लाभ उठाने,  ज्ञानार्जन द्वारा सेल्फ डेवलपमेंट,  बेस्ट प्रैक्टिसेज को अपनाने तथा डिजिटलाइजेशन एवं एआई के क्षेत्र (Fields of Digitalization and AI) में तेजी से हो रहे विकास से अवगत होने पर बल दिया।

ये खबर भी पढ़ें: सीवर लाइन निर्माण देखने पहुंचे आयुक्त, चोर ले जा रहे ढक्कन, कबाड़ियों पर भी हो  FIR

परिचर्चा खंड में प्रतिभागियों ने भी इस विषय से सम्बंधित अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग की वरीय प्रबंधक प्रीति कुमारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास तथा मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी)  नीता बा भी उपस्थित थीं।

ये खबर भी पढ़ें: बधाई हो: मैत्री बाग में जल्द आएगा तेंदुआ और भालू का जोड़ा, जाएगा 24 सांभर