बोकारो टाउनशिप में 10,000 सीलिंग फैन को BLDC फैन से बदलने की शुरुआत

Bokaro Steel Township officially begins conversion of 10,000 conventional ceiling fans to BLDC fans
  • BLDC फैन प्रतिस्थापन के कार्य की शुरुआत बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) से की गई है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। ऊर्जा दक्षता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम पहल करते हुए, बोकारो स्टील टाउनशिप (Bokaro Steel Township) में TE-Electrical विभाग द्वारा 10,000 पारंपरिक सीलिंग फैन को BLDC फैन से बदलने की प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत 08 जुलाई को बोकारो जनरल हॉस्पिटल (Bokaro General Hospital) से की गई।

ये खबर भी पढ़ें: 9 जुलाई की हड़ताल की हड़ताल में शामिल होंगे बीएसपी के ठेका मजदूर, इंटक की बैठक में फैसला

इसका उद्घाटन बोकारो जनरल हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ  बी.बी. करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा) श्री कुंदन कुमार,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिन्दा मंडल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इंद्रनील चौधरी, महाप्रबंधक-प्रभारी (नगर सेवा-विद्युत्) राजुल हरकरनी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: 9 जुलाई की हड़ताल को प्रबंधन ने कहा-अवैध, CITU ने उसी की भाषा में किया पलटवार, पढ़ें जरूर

Shramik Day

BLDC फैन प्रतिस्थापन के कार्य की शुरुआत बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) से की गई है तथा आगामी चरणों में इस परियोजना का विस्तार इस्पात भवन, नगर प्रशासन कार्यालय, ट्रेनीज हॉस्टल तथा अन्य सार्वजनिक इमारतों में किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant  ने संयुक्त यूनियन से कहा-हड़ताल अवैध, कर्मियों को जबरन रोकने पर होगा सख्त एक्शन

BLDC फैन पारंपरिक कैपेसिटर फैन की तुलना में लगभग 50-60% तक कम बिजली की खपत करते हैं, जिससे टाउनशिप के समग्र ऊर्जा खपत में भी कमी आएगी। BLDC फैन से कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) के उत्सर्जन में भी कमी आएगी, जिससे टाउनशिप की कुल कार्बन फुटप्रिंट घटेगी।

इस प्रकार,  यह पहल न केवल ऊर्जा संरक्षण में सहायक होगी, बल्कि सतत विकास और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी सिद्ध होगी।

ये खबर भी पढ़ें: सेल की AI&U प्रतियोगिता  में बीएसएल के चार कार्मिकों का जलवा, डीआइसी के हाथों सम्मानित