Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट के 18 डिपार्टमेंट मर्ज, पढ़ें डिटेल

Breaking News 18 Departments of Bokaro Steel Plant Merged into These Three (1)
  • कर्मचारियों के लिए 95% प्रोत्साहन योजना लागू होगा। यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अर्थोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट से बड़ी खबर आ रही है। 18 छोटे-छोटे डिपार्टमेंट को तीन विभागों में मर्ज किया जा रहा है। बीएसएल प्रबंधन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बीएसएल के 18 विभागों को नए डिपार्टमेंट Central Maintenance (Mechanical), Central Maintenance (Electrical) और Shops & Foundry में मर्ज किया जा रहा है। वर्क्स डिवीजन में यह बदलाव नजर आएगा। उपर्युक्त विभागों के विलय के परिणामस्वरूप, सभी विभागों के कर्मचारियों के लिए 95% प्रोत्साहन योजना लागू होगा। यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: भावी DIC प्रिय रंजन बने बीएसएल के ईडी वर्क्स, कार्यवाहक डीआइसी आलोक वर्मा

बीएसएल प्रबंधन का कहना है कि बोकारो इस्पात संयंत्र में परिचालन उत्कृष्टता, संगठनात्मक युक्तिकरण और बेहतर संसाधन उपयोग के लिए चल रही पहलों के अनुरूप 18) सहायक विभागों को मर्ज किया जा रहा है।