Breaking News: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के गेस्ट हाउस को भिलाई स्टील प्लांट ने किया सील

Breaking News: Bhilai Steel Plant seals Hindustan Copper Limited's guest house
  • आवास में मौजूद सामान को सुचीबद्ध करते हुए जब्ती बनाई गई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) द्वारा हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के गेस्ट हाउस को सील कर दिया गया हे। सेक्टर 5 के सड़क 40 स्थित क्रमांक 002B गेस्ट हाउस को कार्यपलक मजिस्ट्रेट तथा कोतवाली पुलिस के उपस्थिति में सील किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: ओडिशा, झारखंड, बिहार, बंगाल, एमपी, महाराष्ट्र, यूपी, उत्तराखंड, गुजरात जाने वाली 15 ट्रेनें कैंसिल, कुल 27 ट्रेनों पर असर

बीएसपी इंफोफ़ोर्समेंट डिपार्टमेंट (BSP Enforcement Department) द्वारा बड़ी-बड़ी कंपनियों को भी नहीं बक्शा जा रहा है। उनके विरुद्ध भी निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के मुखिया केके यादव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। आरोप है कि गेस्ट हाउस आवंटित कराने के बाद लाखों रुपए बकाया जमा नहीं किया जा रहा था। इसके खिलाफ संपदा न्यायालय का आदेश जारी हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: वित्तीय वर्ष का संपत्तिकर जमा करने पर मिलेगा 5 प्रतिशत छूट

कब्जाधारी Hindustan Copper Ltd के विरुद्ध संपदा न्यायालय द्वारा पारित बेदखली डिक्री (आदेश) का अनुपालन प्रवर्तन अनुभाग द्वारा किया गया। संपदा न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्रवर्तन अनुभाग की टीम द्वारा गुरुवार सुबह 11.30 बजे गेस्ट हाउस को सील किया गया। कब्जाधारी के बेदखली कार्यवाही, कार्यपालक मजिस्ट्रेट ढालसिंह बिसेन तथा तथा पुलिस बल थाना कोतवाली, की उपस्थिति में सम्पन्न की गयी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं रॉड मिल ने रचा नया मासिक कीर्तिमान

कार्यवाही के दौरान कार्यपालक मजिस्टेट ढालसिंह बिसेन तथा पुलिस बल थाना कोतवाली की उपस्थिति में ही आवास में मौजूद सामान को सुचीबद्ध करते हुए जब्ती बनाई गई। खाली अवस्था में आवास को सील किया गया। कार्यवाही का पंचनामा रिपोर्ट गवाहों की मौजुदगी में तैयार किया गया। पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकार्डिग कराई गई।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों को मिला Best Employee of the Month Award

कार्यवाही में प्रवर्तन अनुभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, निजी सुरक्षा गार्डस (महिला सुरक्षा गार्ड सहित) के साथ जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा उप महाप्रबंधक (सीएसआर) अर्पणा चन्द्रा आदि शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें: 9 जुलाई की हड़ताल को ECRKU का समर्थन, काला बिल्ला लगाएंगे रेल कर्मचारी

लगभग 100 लोगों की टीम पहुंची। हिंदुस्तान कॉपर इंडिया लिमिटेड के पूर्व जेपी सीमेंट कंपनी, भिलाई, आईओसीएल, एसीबी माइंस लिमिटेड के विरुद्ध भी सम्पदा न्यालय के आदेश पर इंफ़ोर्समेंट विभाग द्वारा सीलिंग कार्यवाही की गयी थी। प्रवर्तन विभाग द्वारा भू माफियायों तथा अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। बीएसपी का कहना है कि दलालों, कब्जेधारियों और भू माफियायों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Officers Association: साइकिल रैली में दिखी नारी शक्ति की झलक