- अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष के एक-एक और 44 जोनल प्रतिनिधियों का चुनाव किया जाएगा।
अज़मत अली, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन का कार्यकाल इसी महीने समाप्त हो रहा है। नई कमेटी गठित करने के लिए 22 सितंबर से पहले तक चुनाव कराने की तैयारी है। सोमवार सुबह 10 बजे तक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
संभव है कि विश्वकर्मा पूजा के बाद 18-19 सितंबर को भी मतदान कराया जा सकता है। 16 सितंबर को बीएसपी ओए की आमसभा है। नियम के तहत आमसभा से 7 दिनों के भीतर चुनाव कराना है। इसलिए 22 सितंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी होनी है।
बीएसपी ओए के सत्र 2025-27 के लिए इस बार 2344 अधिकारी मतदान में हिस्सा लेंगे। 31 अगस्त तक ऑनरोल रहने वाले अधिकारी को वोट डालने का अधिकार है।
जानिए किस पद पर होगा चुनाव
1: अध्यक्ष
1: जनरल सेक्रेटरी
1: कोषाध्यक्ष
44: जेडआर
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व AGM अनिल सिंह के बेटे ने की आत्महत्या
पहली बार जेएन ठाकुर बने चुनाव अधिकारी
इस बार के चुनाव अधिकारी बदल दिए गए हैं। चुनाव अधिकारी के रूप में जीएम जेएन ठाकुर, जीएम संदीप झा, जीएम विकास चंद्रा, असिस्टेंट मैनेजर सैफुद्दीन फज़ली-एलएंडडी जिम्मेदारी दी गई है।
2016 से लगातार अध्यक्ष हैं एनके बंछोर
बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर पांचवीं बार दावेदारी करने जा रहे हैं। साल 2015 से वह अध्यक्ष हैं। एनके बंछोर ओए अध्यक्ष के साथ ही स्टील एक्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी के चेयरमैन व एनसीओए के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं।
अक्ब्टूबर 2026 तक सेफी का और एनसीओए का जून 2027 तक कार्यकाल है। एनके बंछोर का रिटायरमेंट 2029 में है। वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर 2015 से अंकुर मिश्र हैं।
आफिसर्स एसोसिएशन की काउंसिल 2023-25 की अंतिम बैठक सम्पन्न
आफिसर्स एसोसिएशन, बीएसपी के महासचिव परविन्दर सिंह ने जानकारी दी कि 29 अगस्त 2025 को ओए काउंसिल 2023-25 की अंतिम बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में ओए आय-व्यय लेखा 2024-25 को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
इस बैठक में ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर द्वारा ईपीएस-95 हायर पेंशन एवं सेल पेंशन कारपस (एनपीएस में जमा राशि) में मासिक तीन प्रतिशत जमा होने वाली राशि को नौ प्रतिशत करने हेतु इस्पात मंत्रालय एवं सेल प्रबंधन से हुई सार्थक चर्चा के विषय में जानकारी दी।
ओए अध्यक्ष एवं महासचिव ने अपने उद्बोधनों में 2023-25 के कार्यकाल के दौरान ओए-कार्यकारिणी एवं ओए सदस्यों के सतत सहयोग हेतु हृदय से आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में उनके सहयोग की अपेक्षा जताई।
इस बैठक में ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, महासचिव परविन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष माइंस नितेश छत्री, सचिव द्वय संजय तिवारी, जेपी शर्मा एवं जोनल प्रतिनिधि उपस्थित रहे।