Suchnaji

Breaking News: जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं, 19934 पेंशनभोगियों की ईपीएस 95 पेंशन पर रोक

Breaking News: जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं, 19934 पेंशनभोगियों की ईपीएस 95 पेंशन पर रोक
  • उनके नजदीकी चॉइस सेंटर में जाएं या सीधे भविष्य निधि संगठन कार्यालय में भी जाकर जीवन प्रमाण पत्र जमा करें।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organization (EPFO)) के सदस्यों के लिए खास खबर है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 2 जुलाई 2024 तक छत्तीसगढ़ भविष्य निधि संगठन कार्यालय से 19934 पेंशनर्स के पेंशन का भुगतान रुका हुआ है। कारण, उनके द्वारा जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया जाना है। इस वजह से उन्हें वृद्धावस्था में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 पेंशन: मोदी-EPFO से एलर्जी पर करारा जवाब, पढ़िए रिपोर्ट

ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एलएम सिद्दीकी के अनुसार जिन लोगों ने अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है।

कृपया अपना जीवन प्रमाण पत्र यथाशीघ्र प्रस्तुत करें। इस उद्देश्य के लिए वे उनके नजदीकी चॉइस सेंटर में जाएं या सीधे भविष्य निधि संगठन कार्यालय (Employees Provident Fund Office) में भी जाकर प्रस्तुत कर सकते हैं। उनके सहायता हेतु कार्यालय में कार्यालीन समय में ऑपरेटर उपस्थित रहते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPF का पूरा फायदा लेना है तो UAN को Mobile से करें Link, समझिए

यह भी अत्यंत महत्वपूर्ण है कि जिन्होंने 3 वर्ष से अधिक होने के बाद भी जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत नही किया है, उन्हें जीवन प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड और बैंक खाते की सत्यापित प्रतिलिपि भी देनी होगी। आधार कार्ड और बैंक खाते को आपके बैंक मैनेजर से सत्यापित करवाना आवश्यक है।

ये खबर भी पढ़ें : EPF का पूरा फायदा लेना है तो UAN को Mobile से करें Link, समझिए

प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि सबसे आग्रह है कि इस संदेश को अधिकाधिक प्रचार करें, ताकि जिन वृद्ध पेंशनर्स को पेंशन मिल सके। वे आवश्यक कार्यवाही करके अपना पेंशन प्रारंभ करवा सकें। किसी भी स्पष्टीकरण के लिए जीपी सिंह, महासचिव, रायपुर (7974115863) से संपर्क कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension: मोदी सरकार की अब घेराबंदी, मंत्री को ही घेरा पेंशनभोगियों ने

 

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117