Breaking News: भिलाई पॉवर हाउस में खुलेगी SAIL सेलम के बर्तन की दुकान, BSP ने कब्जेदारों से खाली कराई जमीन

Breaking News: SAIL Salem's utensils shop will open in Bhilai Power House, BSP vacated the land
  • 48 घंटे के भीतर अवैध कब्ज़ा हटा लेने की चेतावनी दी गई थी।
  • ऐसा न करने पर बलपूर्वक कब्ज़ा हटाने की चेतावनी दी गई थी।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के सेलम स्टील प्लांट में बनने वाले बर्तन का आउटलेट पहली बार भिलाई में खुलने जा रहा है। पॉवर हाउस में दुकान खोली जाएगी। इसके लिए भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी (Bhilai Steel plant – BSP) ने जमीन तय कर दी है। यहां काबिज कब्जेदारों को खदेड़ दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP ED Works संयंत्र स्तरीय सेफ्टी क्विज़ प्रतियोगिता, पढ़िए विजेताओं के नाम

पावर हाउस जवाहर मार्केट स्थित पुराना रोजगार कार्यालय से कब्जेदारों को हटा दिया गया है। सम्पदा न्यायालय द्वारा पारित डिक्री के अनुपालन में पुराना रोजगार कार्यालय जवाहर मार्केट के कब्जेधारी खुद ही दुकानों को हटा लिए हैं। नोटिस पहले ही दी जा चुकी थी। बीएसपी की टीम बेदखली कार्रवाई के लिए गुरुवार को पहुंची तो वहां दुकान लगाने वाले कब्जेदार सामान हटा चुके थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट ने यूटिलिटी ज़ोन के कर्मचारियों-अधिकारियों को दिया शिरोमणि अवॉर्ड

Shramik Day

कब्जेदार विजय सोनकर, समीर खान, अब्दुल सलीम, दशरत धृतलहरे, टीका राम साहू, साहेब लाल सोनकर, रविंद्र जायसवाल, चन्दन जायसवाल, लाल बाबू, बचऊ सोनकर के यहाँ भिलाई इस्पात सयंत्र (Bhilai Steel Plant) के इंफ़ोर्समेंट डिपार्टमेंट और भिलाई नगर पालिका निगम द्वारा संयुक्त रूप से दबिश देकर समझाइश दी गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: बदलते मौसम से दुर्ग प्रशासन अलर्ट, बाढ़ से निपटने कंट्रोल रूम, राहत शिविरों की तैयारी शुरू

48 घंटे के भीतर अवैध कब्ज़ा हटा लेने की चेतावनी दी गई थी। ऐसा न करने पर बलपूर्वक कब्ज़ा हटाने की चेतावनी दी गई थी। प्रत्येक कब्जेदारों के ऊपर सम्पदा न्याललय द्वारा एक लाख बाइस हजार रुपए का पेनल्टी भी लगाया गया है। सभी 10 कब्जेदारों द्वारा आज गुरुवार को स्वत: कब्जा हटा लिया गया। इस संबंध में सम्पदा न्याललय को जानकारी दे दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के डीआइसी ने बीजीएच और नगर प्रशासन विभाग में मारा छापा