- ‘बीएसएफ डायमंड जुबली रन-2025’ में बीएसएफ अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों, खिलाड़ियों का दिखा जोश।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इस वर्ष सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अपनी स्थापना के 60 स्वर्णिम वर्ष पूर्ण किए है। और इस ऐतिहासिक पड़ाव को सीमा सुरक्षा बल हीरक जयंती के रूप में अत्यंत हर्ष और गौरव के साथ मना रहा है।
इस पावन अवसर पर सीमांत मुख्यालय (विशेष संक्रिया), सीमा सुरक्षा बल द्वारा विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है, जिनके माध्यम से बल की अदम्य गाथा, सेवा और राष्ट्र समर्पण का संदेश जन–जन तक पहुँचाया जा रहा है।
14 दिसम्बर 2025 को भिलाई के जयन्ती स्टेडियम में ‘बीएसएफ डायमंड जुबली रन-2025’ का सफल आयोजन किया गया, जिसमें भिलाई सहित आसपास के जिलों के धावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस जन-दौड़ में युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी फिटनेस, ऊर्जा और सुरक्षा बलों के प्रति सम्मान का परिचय दिया। बीएसएफ तथा अन्य सुरक्षा बलों के कार्मिकों ने भी बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर इस आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।
‘बीएसएफ डायमंड जुबली रन- 2025’ के अंतर्गत आयोजित पुरुष वर्ग के लिए 10 किलोमीटर और महिला वर्ग के लिए 05 किलोमीटर दौड़ का शुभारंभ गिरधारी लाल मीणा-डीआईजी (पीएसओ) ने चेकर्ड झंडी दिखाकर किया।
‘बीएसएफ डायमंड जुबली रन-2025’ में बीएसएफ अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों, खिलाड़ियों तथा भारी संख्या में मौजूद आम नागरिकों ने देशभक्ति के जोश के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि आनंद प्रताप सिंह, आईपीएस, आईजी, सीमांत मुख्यालय (विशेष संक्रिया), सीमा सुरक्षा बल, छत्तीसगढ़ ने विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
उन्होंने बताया कि बीएसएफ हर वर्ष अपने स्थापना दिवस पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती है, जिनसे युवाओं में खेल भावना एवं राष्ट्र भावना का विकास होता है।
फिट रहना व्यक्ति की ऊर्जा, कार्यक्षमता और मानसिक संतुलन को बढ़ाता है तथा स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करता है। इस वर्ष भी युवाओं ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया। ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, खेल भावना और देशभक्ति को प्रोत्साहित करना है।
बीएसएफ डायमंड जुबली रन-2025 के परिणाम
पुरुष वर्ग (10 किलोमीटर दौड़):
प्रथम स्थान: आशुतोष बिंद
द्वितीय स्थान: सुरेश कुमार
तृतीय स्थान : विवेक प्रसाद
महिला वर्ग (05 किलोमीटर दौड़)
प्रथम स्थान : रूखमणि साहू
द्वितीय स्थान : नीता सलाम
तृतीय स्थान : शीतल कुशवाहा
















