भिलाई स्टील प्लांट के लिए नए आइटम डेवलप करेगा बीएसपी एंसिलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, डायरेक्टर इंचार्ज से सीधी बात

BSP Ancillary Industries Association will develop new items for Bhilai Steel Plant, direct talk with DIC
  • डायरेक्टर इंचार्ज ने प्रतिनिधि मंडल के एक-एक सदस्य से उनके यूनिट के बारे में जानकारी ली कि वे क्या-क्या प्रोडक्ट बनाते हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट (SAIL  – Bhilai Steel palnt) पर बीएसपी एंसिलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (BSP Ancillary Industries Association) पूरी तरह से निर्भर है। बीएसपी से मिलने वाले जॉब से ही यह इंडस्ट्री चल रही है। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के मुखिया बदल चुके हैं। नए मुखिया चितरंजन महापात्रा से एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इंडस्ट्री की बेहतरी के लिए लगातार ऑर्डर मिलता रहे, इस पर विस्तार से बातचीत की गई। नए डायरेक्टर इंचार्ज ने आश्वासन दिया कि स्थानीय प्रबंधन पूरी मदद करेगा। तालमेल बनाकर काम किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: सड़क हादसे में बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी को लगी चोट

बीएसपी एंसिलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (BSP Ancillary Industries Association) के अध्यक्ष रतन दासगुप्ता के नेतृत्व में एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीएसपी के नए डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्रा से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया और बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारियों के 40 मुद्दे पेंडिंग, NJCS मीटिंग 18 महीने से नहीं, नेता मौन, प्रबंधन की मौज, कोर्ट में बीएकेएस

एंसिलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सर्वप्रथम प्रतिनिधि मंडल के सभी साथियों से डायरेक्टर इंचार्ज महापात्रा का परिचय कराया। तत्पश्चात सौहार्दपूर्ण वातावरण में कई मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में नए डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्र का मीटर चालू, पढ़ें RSP, BSL से BSP तक का सफर

अध्यक्ष ने कहा कि एंसिलरी एसोसिएशन और बीएसपी का साथ पिछले 5 दशकों का है। एसोसिएशन मैनेजमेंट के साथ है। आगे भी एसोसिएशन मैनेजमेंट के साथ समन्वय बनाकर नए आइटम डेवलप करेगा।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जेदार की गुंडई पर ट्रेड यूनियन, आफिसर्स एसोसिएशन भड़का, बड़ी प्लानिंग

चर्चा के दौरान डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्रा ने प्रतिनिधि मंडल के एक-एक सदस्य से उनके यूनिट के बारे में जानकारी ली कि वे क्या-क्या प्रोडक्ट बनाते हैं। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि एंसिलरी यूनिट्स के लिए नए आइटम और आरक्षित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एंसिलरी यूनिट्स को वह पहले से ही अच्छी तरह जानते हैं। आने वाले समय में एंसिलरी यूनिट्स को भरपूर काम देंगे।

ये खबर भी पढ़ें: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में जुटे देशभर से कर्मचारी, पुरानी पेंशन की बहाली, निजीकरण पर दहाड़े नेताजी

चर्चा के दौरान बीएसपी की ओर से ईडी एमएम अजय चक्रवर्ती, सीजीएम एके मिश्रा और केसी मिश्रा तथा एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल की ओर से उपाध्यक्ष प्रितपाल सिंह, रितेश रायका, कोषाध्यक्ष सुरेश चावड़ा, सचिव वरुण घोष, रवि मिश्रा, सदस्य हरीश मुदलियार, अवि सहगल और अमित चौधरी उपस्थित थे।