BSP क्रेडिट सोसाइटी बंपर मुनाफे में, 3 साल के बाद अबकी मिलेगा 7% से ज्यादा लाभांश

  • कर्मचारियों को वर्ष 2022-23 की एक्सप्रेसिया राशि का भुगतान करने बाबत संचालक मंडल के निर्णय का अनुमोदन होगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी सेक्टर-6 (BSP Sector – 6) क्रेडिट सोसाइटी (Credit Society) पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस बार काफी अधिक मुनाफे में है। इसका लाभांश 1 अक्टूबर से दिया जाएगा। पिछले साल अंश पूजी का सात प्रतिशत लाभांश दिया गया था। पिछले 3 सालों से करीब 7 प्रतिशत ही लाभांश (Dividend) दिया जा रहा है, लेकिन इस बार यह आंकड़ा इससे ऊपर जा रहा है। पिछली बार करीब 2 करोड़ रुपए लाभांश के रूप में बांटा गया था। इस बार यह राशि काफी अधिक होने जा रही है। इसलिए 24 तारीख को आप भी आम सभा में आइए और लाभांश की जानकारी ले जाइए।

ये खबर भी पढ़ें: Coal India News: 3 दिन तक कोयला खदान बंद करने की  धमकी पर मंत्रालय का बड़ा फैसला, पढ़िए खबर

इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर 6 (Ispat Karmachari Co-operative Credit Society Limited Sector 6 ) भिलाई की वार्षिक आमसभा 24 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से परशुराम भवन सेक्टर 2 भिलाई में रखी गई है। अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्रा (Brij Bihari Mishra) ने बताया कि आमसभा की सूचना भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में कार्यरत सभी कर्मी सदस्यों तक प्रसारित की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: चिटफंड कंपनी यश ड्रीम की प्रॉपर्टी नीलाम, निवेशकों को जल्द लौटाई जाएगी राशि

आम सभा में वार्षिक प्रतिवेदन के अलावा अंकेक्षित वित्तीय पत्रक वर्ष 2022-23 का अनुमोदन, वर्ष 2024- 25 के प्रस्तावित बजट का अनुमोदन एवं वर्ष 2022-23 के अनुपूरक बजट का अनुमोदन, वर्ष 2022-23 का देय लाभांश का अनुमोदन (Approval of Dividend), कर्मचारियों को वर्ष 2022-23 की एक्सग्रेसिया का भुगतान करने बाबत संचालक मंडल के निर्णय का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2023 24 के लेखा पत्रको का अंकेक्षण हेतु संपरीक्षक की नियुक्ति व अन्य विषय पर चर्चा अध्यक्ष की अनुमति से होगी।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन: तुरंत कीजिए EPFO फॉर्म को ट्रैक, गलती सुधारने की आखिरी तारीख 30 सितंबर

अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्रा (Brij Bihari Mishra) ने बताया कि आमसभा में शामिल होने सदस्यों को भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) द्वारा जारी गेट पास एवं संस्था की पासबुक लाना अनिवार्य है।

ये खबर भी पढ़ें: सिविक सेंटर में राजीव गांधी ने की थी सभा, वहीं बेटी प्रियंका के पड़ेंगे 21 को कदम, डेढ़ लाख महिलाओं से सामना