Bokaro Steel Plant ने 6 मकानों से कब्जेदारों को खदेड़ा, शुद्ध पानी के लिए एमओयू साइन

  • संम्पदा न्यायालय बोकारो से आदेश पारित होते ही आवास को कब्जेदारों से खाली कराया गया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) ने भी कब्जेदारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लगातार कार्रवाई की जा रही है। बेदखली की कार्रवाई बुधवार को भी की गई। संम्पदा न्यायालय बोकारो से आदेश पारित होते ही आवास को कब्जेदारों से खाली कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सिविक सेंटर में राजीव गांधी ने की थी सभा, वहीं बेटी प्रियंका के पड़ेंगे 21 को कदम, डेढ़ लाख महिलाओं से सामना

आवासों को खाली कराने का अभियान शुरू हुआ और दोपहर बाद तक 6 मकान खाली करा लिए गए। आवास संख्या 03C/E/0729, 03D/D/0717, 03D/D/0795, 03D/D/0811, 04G/D/4091, CAMP-1, BR-08 को मजिस्ट्रेट प्रवीण रोहित कुजूर (Magistrate Praveen Rohit Kujur) की मौजूदगी मे खाली कराया गया। आवास खाली कराने के अलावा अवैध कब्जाधारियों का सामान भी सम्पदा न्यायालय द्वारा जब्त कर लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन: तुरंत कीजिए EPFO फॉर्म को ट्रैक, गलती सुधारने की आखिरी तारीख 30 सितंबर

गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट से समझौता

बीएसएल ने अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए बोकारो के परिधीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठाया है। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (Social Responsibility Department ) (CSR) और सरकार द्वारा अनुमोदित गैर सरकारी संगठन “समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट” के साथ एक एम.ओ.ए. पर हस्ताक्षर किए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई को 65.75 करोड़ का दिया तोहफा,  भिलाई स्टील प्लांट जमीन वापस करे तो

बी.एस.एल. (BSL) के परिधीय गांवों में पानी के स्तर में कमी, हैंडपंपों के सूखने के कारण पानी की गंभीर कमी की समस्या को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2022-23 में, बी.एस.एल. के परिधीय गांवों गंजुडीह, बोधनाडीह, महुआर, चिकलोपा और नरकारा में  सौर ऊर्जा और बिजली आधारित पंप का उपयोग करके सभी ग्रामवासियों के लिए रोजाना 3000 लीटर पेयजल की सुविधा गैर सरकारी संगठन “समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट” के सहयोग से बी.एस.एल. के द्वारा उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल ने दी 3 करोड़ के इंडोर स्टेडियम और बीपीओ सेंटर की सौगात, 500 युवाओं को मिलेगा रोजगार

वर्तमान में, गंजुडीह, बोधनाडीह और महुआर परिधीय के ग्रामीण इस सुविधा का उपयोग कर रहे हैं, तथा इसी वर्ष के दौरान चिकलोपा और नरकारा परिधीय गांवों में भी पेयजल की सुविधा प्रदान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Coal India News: 3 दिन तक कोयला खदान बंद करने की  धमकी पर मंत्रालय का बड़ा फैसला, पढ़िए खबर