Suchnaji

बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज-ईडी ने की Management Trainees से सीधी बात

बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज-ईडी ने की Management Trainees से सीधी बात
  • बीएसपी के नवनियुक्त नवनियुक्त प्रबंधन प्रशिक्षुओं (तकनीकी) के साथ ‘इंटरेक्शन कार्यक्रम’ का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) में शामिल 2024 बैच के नवनियुक्त प्रबंधन प्रशिक्षुओं (तकनीकी- एमटीटी) (Newly Appointed Management Trainees (Technical- MTT)) के लिए शीर्ष प्रबंधन के साथ संवाद हेतु इस्पात भवन में एक विशेष ‘इंटरेक्शन कार्यक्रम (Interaction Programme)’ का आयोजन किया गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी के परिवार की बची जान, किचन की छत का गिरा प्लास्टर, सब दहशत में

इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से उपस्थित भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने 10 नवनियुक्त प्रबंधन प्रशिक्षुओं से परिचय किया व विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) कंपनी के खदानों के लिए भर्ती हुए यह प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी- एमटीटी) भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) में शामिल होकर खदान विभाग में कनिष्ठ प्रबंधक के पद पर अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड: बिक्रम घोष ने 3 महीने के लिए संभाला डायरेक्टर पर्सनल का कामकाज

अनिर्बान दासगुप्ता ने, नवनियुक्त प्रबंधन प्रशिक्षुओं (तकनीकी- एमटीटी) को भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant)र में शामिल होने पर बधाई देते हुए, भविष्य में उनके नये कार्यभार के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, संयंत्र को प्रत्येक स्तर पर सदैव अग्रसर बनाये रखने हेतु आप सभी अपने सुझाव देने के लिए हमेशा आमंत्रित हैं।

ये खबर भी पढ़ें: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड: बिक्रम घोष ने 3 महीने के लिए संभाला डायरेक्टर पर्सनल का कामकाज

सेल में अपने निजी कार्य अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने भी 1986 में आप लोगों की ही तरह एक एमटीटी के रूप में सेल ज्वाइन किया था, जिसके बाद मुझे सेल की विभिन्न ईकाइयों व कार्यालयों में सेवाएं प्रदान करने का अनुभव प्राप्त हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: CG News: श्रमिकों को अब सिंगल क्लिक पर जारी होगा पैसा, फ्री में ऑनलाइन होगी कोचिंग

उन्होंने सुरक्षा के साथ पर्यावरण के प्रति सजग रहते हुए, उत्पादन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे खदानों से लेकर संयंत्र तक के कार्यों में गुणवत्ता को बनाये रखने की चुनौतियों पर जोर दिया। उन्होंने रावघाट खदान के विकास के साथ निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत आसपास के क्षेत्रों के विकास की बात पर भी प्रकाश डाला। इसके अलावा अपने वक्तव्य में उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान व क्रियाकलापों को रेखांकित किया, साथ ही सामाजिक, सांस्कृतिक व अन्य क्षेत्रों में संयत्र द्वारा संचालित महत्वपूर्ण गतिविधियों पर भी सविस्तार चर्चा की।

ये खबर भी पढ़ें: दिल्ली कांड पर जागा दुर्ग प्रशासन, दुर्ग-भिलाई के कोचिंग सेंटरों पर छापा

बीएसपी के ये ईडी ने भी दिया मंत्र

कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) बीके. गिरी, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी एंड बीई) निशा सोनी एवं मुख्य महाप्रबंधक (रावघाट) अरुण कुमार समेत संयंत्र के अन्य अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: ई-श्रम पोर्टल पर 29.83 करोड़ से अधिक श्रमिकों का परिवार, पीएम-एसवाईएम है एक पेंशन योजना

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार एवं कार्यपालक निदेशक (खदान) बीके. गिरी ने भी नवनियुक्त प्रबंधन प्रशिक्षुओं का सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र परिवार में स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।

ये खबर भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने कब्जेदार को नहीं दिया स्टे, हंगामे के बीच भिलाई स्टील प्लांट ने फोर्स लेकर खाली कराया मकान

प्रबंधन प्रशिक्षुओं ने अपनी शिक्षा-योग्यता, पूर्व कार्यानुभव किया साझा

संवाद कार्यक्रम के दौरान सभी प्रबंधन प्रशिक्षुओं (Management Trainee) ने, अपनी शिक्षा-योग्यता, तथा पूर्व कार्यानुभव साझा किये व संयंत्र के प्रति समर्पण दर्शाते हुए, अपने चयन के लिए सेल-बीएसपी प्रबंधन को धन्यवाद दिया। प्रबंधन प्रशिक्षुओं ने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रतिबद्ध रहने की भी बात कही।

ये खबर भी पढ़ें: देश में कुल शहरी बेघर आबादी 9,38,348, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू की जुबानी बेघर लोगों के लिए योजनाएं

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117