BSP के ईडी डाक्टर अशोक कुमार पंडा अब SAIL के डायरेक्टर फाइनेंस, कैबिनेट मुहर का इंतजार

  • इंटरव्यू में सेल अधिकारियों समेत अन्य पीएसयू के 10 अधिकारी शामिल हुए थे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) के डायरेक्टर फाइनेंस के रूप में भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के ईडी फाइनेंस डॉक्टर अशोक कुमार पंडा का चयन हो गया है। पीईएसबी ने चयन इंटरव्यू का रिजल्टा जारी कर दिया है। 10 अधिकारियों ने इंटरव्यू दिया था। एके पांडा के नाम पर मुहर लगाई दी है। यह खबर आते ही भिलाई स्टील प्लांट समेत सेल अधिकारियों में खुशी की लहर है।

ये खबर भी पढ़ें: बजट 2025 से पहले मोदी सरकार बोली-वित्त वर्ष 2017-18 में बेरोजगारी दर 6% थी, 2023-24 में घटकर 3.2%

वर्तमान डायरेक्टर फाइनेंस एके तुल्सयानी इसी माह रिटायर हो रहे हैं। इसलिए चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इंटरव्यू में डॉ. अशोक कुमार पंडा-कार्यकारी निदेशक ईडी वित्त एवं लेखा, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) के अलावा प्रवीण निगम-कार्यकारी निदेशक कार्यकारी निदेशक (एफ एंड ए) सेल, अभय कुमार बेहुरिया-कार्यकारी निदेशक वित्त एवं लेखा सेल शामिल हुए थे।

ये खबर भी पढ़ें: BSP में मजदूर की मौत पर हंगामा, अधिकारियों से भिड़ंत, CGM सेफ्टी के सामने उड़ी धज्जियां

इनके अलावा अरूप मुखर्जी-कार्यकारी निदेशक कार्यकारी निदेशक (एफ एंड ए) इस्को स्टील प्लांट, मोहित मालपानी-कार्यकारी निदेशक कार्यकारी निदेशक (एफ एंड ए) डीएसपी एवं बीएसपी, इस्को स्टील प्लांट, रागिनी आडवाणी-निदेशक (वित्त), इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, श्याम अवस्थी, निदेशक (वित्त) हिंदुस्तान स्टील वर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड इंटरव्यू में शामिल हुए थे।

ये खबर भी पढ़ें: बिग न्यूज: सेल से रिटायर्ड अफसरों को बधाई हो, 11 माह के पर्क्स के एरियर का आदेश जारी

वहीं, राजेश कुमार अग्रवाल-मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) नई दिल्ली, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सुरिंदर पाल सिंह चावला-मुख्य महाप्रबंधक मुख्य महाप्रबंधक (वित्त) मारियागलोर, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड, नायकर महादेवन माधन-महाप्रबंधक महाप्रबंधक (वित्त), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Accident: कई टन के एंगल का बंडल मजदूर पर गिरा, हड्डी-पसली टूटी, तड़प कर निकला दम