Suchnaji

BSP ने BRM के कर्मचारियों, अधिकारियों को दिया शिरोमणि अवॉर्ड, पत्नी के लिए घर भेजा सर्टिफिकेट और मिठाई

BSP ने BRM के कर्मचारियों, अधिकारियों को दिया शिरोमणि अवॉर्ड, पत्नी के लिए घर भेजा सर्टिफिकेट और मिठाई
  • शिरोमणि अवॉर्ड का उद्देश्य सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए कर्मठ कर्मचारियों को प्रेरित करना तथा उन्हें सम्मानित करना है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के मिल्स जोन-1 के अन्तर्गत बीआरएम विभाग (BRM Department) में पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह (Pali and Karma Shiromani Award Distribution Ceremony) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्मिकों के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए कर्मठ कर्मचारियों को प्रेरित करना तथा उन्हें सम्मानित करना है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : 71 कर्मचारियों-अधिकारियों से भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन खुश, दिया इनाम, पढ़िए नाम

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीआरएम के महाप्रबंधक शांतनु कुमार बेहरा उपस्थित थे। बीआरएम विभाग में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रबंधक अजय कुमार को पाली शिरोमणि एवं सीएमओसीटी पतिराम, ओसीटी रोहित अंसुल कुजूर, ओसीटी बुधान मर्दी, सीएमओसीटी कुलेश्वर राम साहू, सीएमओसीटी निर्मल सिंह तथा ओसीटी सचिन कुमार को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Durgapur Steel Plant: फिर हादसा, आग से कन्वेयर बेल्ट जला, गैलरी ध्वस्त

पत्नी के लिए प्रशंसा पत्र एवं मिठाई का पैकेट

शिरोमणि पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, कर्मचारी की पत्नी हेतु प्रशंसा पत्र एवं मिठाई का पैकेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (बीआरएम) शांतनु कुमार बेहरा ने अपने उद्बोधन में कार्य के दौरान सभी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने व संसाधनों का उच्चतम उपयोग करते हुए बेहतर प्रतिफल प्राप्त करने पर जोर दिया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Durgapur Steel Plant: फिर हादसा, आग से कन्वेयर बेल्ट जला, गैलरी ध्वस्त

सम्मान समारोह में ये अधिकारी रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक (बीआरएम) केके ठाकुर, महाप्रबंधक (बीआरएम) एसएन त्रिपाठी, महाप्रबंधक (बीआरएम) आशीष, महाप्रबंधक (बीआरएम) समीर पाण्डेय, उप महाप्रबंधक (बीआरएम) तुषार श्रीखंडे तथा वरिष्ठ प्रबंधक (बीआरएम) एसके सोनी सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL: अध्यक्ष एके सिंह बोले-खामोशBSOA से हटाओ काली छाया, हम सब एक हैं और रहेंगे

इस कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक (कार्मिक मिल्स जोन-1) समायला अंसारी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अतिरिक्त श्रम-कल्याण अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं स्मृति सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension News: निवेश, आय, सब्सिडी और मुकदमेबाजी, EPFO से पेंशनर्स नहीं राजी

इस योजना के तहत कर्म शिरोमणि पुरस्कार से उन कार्मिकों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने उस माह में बेहतरीन कार्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो एवं पाली शिरोमणी पुरस्कार से उन कार्मिकों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने उस तिमाही में पाली प्रभारी का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो।

ये खबर भी पढ़ें : रिटायरमेंट के बाद Elimination के 4 चरण, ऐसे गुजारिए जिंदगी, खिलखिलाएगा चेहरा