राजस्थान के CM के हाथों मिले पुरस्कार को ED-GM ने DIC को किया हैंडओवर

BSP had received the award from the CM of Rajasthan, ED-GM handed over the award to DIC
राजस्थान में 17 फरवरी 2025 को आयोजित मध्य, पश्चिम एवं उत्तर क्षेत्रों के संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन में पुरस्कार मिला था।
  • ईडी पवन कुमार और महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं जनसंपर्क) अमूल्य प्रियदर्शी, सौमिक डे ने पुरस्कार हासिल किया था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के निदेशक प्रभारी सभागार में 25 फरवरी 2025 को आयोजित एक समारोह में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार ने निदेशक प्रभारी (भिलाई इस्पात संयंत्र) एवं अध्यक्ष (नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग) अनिर्बान दासगुप्ता को ‘नराकास, राजभाषा सम्मान’ का प्रथम पुरस्कार की शील्ड भेंट की।

ये खबर भी पढ़ें: DelhiCM: दिल्ली की सत्ता फिर महिला के हाथ, रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री, प्रवेश वर्मा होंगे डिप्टी सीएम

उल्लेखनीय है कि, जयपुर, राजस्थान में विगत 17 फरवरी 2025 को आयोजित मध्य, पश्चिम एवं उत्तर क्षेत्रों के संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग को भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (मध्य), भोपाल द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए मध्य क्षेत्र का ‘नराकास राजभाषा सम्मान, प्रथम पुरस्कार’ प्रदान किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट की रश्मि नायक को राष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा निबंध प्रतियोगिता में मिला पहला स्थान

जयपुर कन्वेंशन एण्ड एक्जीबिशन सेंटर, सीतापुरा, सांगानेर, जयपुर, राजस्थान में मुख्य अतिथि, मुख्यमंत्री (राजस्थान) भजनलाल शर्मा के करकमलों द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग की ओर से कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार ने यह पुरस्कार ग्रहण किया था।

ये खबर भी पढ़ें: नए Fastag नियम पर National Highway Authority of India ने ये कहा

जहाँ उनके साथ भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं जनसंपर्क) अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) सौमिक डे तथा उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन-राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी भी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी फायर ब्रिगेड ने क्वालिफिकेशन बेस्ड कॅरियर ग्रोथ सर्कुलर मानने से किया इन्कार, दमकल कर्मियों को हर माह नुकसान

समारोह के विशिष्ट अतिथि, गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री नित्यानंद राय के करकमलों द्वारा महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) एवं सचिव (नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग) सौमिक डे को उनके सराहनीय कार्यों के लिए ‘प्रशस्ति पत्र’ प्रदान किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL RSP: राउरकेला स्टील प्लांट से रिटायर होने वाले ध्यान दें

निदेशक प्रभारी (भिलाई इस्पात संयंत्र) एवं अध्यक्ष (नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग) अनिर्बान दासगुप्ता ने इस पुरस्कार का श्रेय नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग के सदस्य संस्थानों को दिया और कहा कि यह पुरस्कार भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (मध्य), भोपाल की प्रेरणा और मार्गदर्शन तथा उनकी ओर से प्राप्त दिशा-निर्देशों का सदस्य संस्थानों द्वारा अनुपालन का परिणाम है।

ये खबर भी पढ़ें: कार्मिकों को शिरोमणि पुरस्कार में स्मृति चिन्ह, डिनर सेट, प्रशस्ति पत्र, जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र और मिला मिठाई का कूपन

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एके. चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एम.आर.डी.) श्री सुशील कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एस.एम.एस.-2) श्री सुशांत कुमार घोषाल, मुख्य महाप्रबंधक (एस.एम.एस.-2) प्रमोद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (ए. एंड डी.) रविशंकर, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) अयन कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं जनसंपर्क) अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक (निदेशक प्रभारी सचिवालय) अतुल नौटियाल, महाप्रबंधक (निदेशक प्रभारी सचिवालय) आनंद कुमार सिंह, महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) सौमिक डे, उप महाप्रबंधक, (कार्यपालक निदेशक-मानव संसाधन सचिवालय) राजीव कुमार, सहायक महाप्रबंधक (निदेशक प्रभारी सचिवालय) वी. कुमार, सहायक महाप्रबंधक (निदेशक प्रभारी सचिवालय) मनोज कुमार, उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Advanced Digital Image Processing: बीएसपी इंजीनियरों के लिए एनआईटी रायपुर ने बढ़ाया हाथ