- पुलिस और सम्पदा विभाग के अधिकारियों ने न्यायालय के निर्देशानुसार जेपी सीमेंट के प्रतिनिधि को कुछ आवश्यक सामग्री किया।
- न्यायालय के निर्देश पर पार्टी को आवश्यक सामान वापस किया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेक्टर-1 स्ट्रीट नंबर 8 और 10 के मध्य स्थित सामुदायिक विकास कार्यालय (सीडीओ) जनगणना भवन परिसर तथा तार घर को 30 मई 2025 को भिलाई इस्पात संयंत्र के संपर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क विभाग (एलएएवंपीआर) को औपचारिक रूप से सुपुर्द कर दिया गया।
यह हस्तांतरण नगर सेवाएं विभाग (टीएसडी) द्वारा की गई एक प्रमुख कार्रवाई के अंतर्गत किया गया, जिसमें खाली कराए गए भवन को संपर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों को कार्यालय के लिए सौंपा गया।
इस अवसर पर संपर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क) अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक (जनसंपर्क) प्रशांत तिवारी, महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क) सौमिक डे, सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क) अपर्णा चंद्रा तथा सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क) जवाहर बाजपेयी ने भवन परिसर का अधिग्रहण किया और स्थानांतरण गतिविधियों के शुभारंभ हेतु भूमि पूजन किया। उल्लेखनीय है कि एलए एवं पीआर विभाग के कुछ कार्यालयों का स्थानांतरण इस सीडीओ जनगणना भवन परिसर में किया जा चुका है।
कार्रवाई के दौरान संपदा न्यायलय के कार्यपालक मजिस्ट्रेट, भट्टी थाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महाप्रबंधक (टीएसडी-प्रवर्तन) केके यादव, उपमहाप्रबंधक (टीएसडी) सुरजीत मलिक, सहायक प्रबंधक (टीएसडी-राजस्व) पंकज कुमार सिंह, सहायक प्रबंधक (एस्टेट कोर्ट) दीपक कुमार विश्वकर्मा, सहायक प्रबंधक (सम्पदा) देवानंद चौहान तथा सहायक प्रबंधक (टीएसडी-जन स्वास्थ्य विभाग) मुकुंद दास माणिकपुरी भी उपस्थित रहे।