BSP ने रेल पटरी, सरिया, चैनल और एंगल के प्रोडक्शन में बनाए दनादन रिकॉर्ड

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों द्वारा शिफ्ट उत्पादन, दैनिक उत्पादन तथा मासिक उत्पादन कर नये कीर्तिमान स्थापित किए। उत्पाद की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ग्राहक संतुष्टि को अपना लक्ष्य रखकर, विभिन्न विभाग उत्पादन के नए आयाम बना रहे हैं और भीषण गर्मी के बावजूद उत्पादन को एक नयी गति प्रदान की है ।

मर्चेंट मिल: भिलाई इस्पात संयंत्र के मर्चेंट मिल ने लगातार तीन दिन एंगल 75 का रिकॉर्ड उत्पादन कर इतिहास रच दिया है। पिछले सभी दैनिक और शिफ्ट रिकॉर्ड को तोड़ते हुए मर्चेंट मिल ने दिनांक 28 जून को एंगल 75×8 प्रोफाइल में 2225 टन का रिकॉर्ड दैनिक उत्पादन और 838 टन का रिकॉर्ड शिफ्ट उत्पादन किया। 29 जून 2023 को एंगल 75×10 प्रोफाइल में 2202 टन का दैनिक उत्पादन और 862 टन का शिफ्ट उत्पादन दर्ज कर मर्चेंट मिल ने नए रिकॉर्ड बनाए। दिनांक 30 जून को इस रिकॉर्ड को भी ध्वस्त करते हुए मर्चेंट मिल ने एंगल 75×10 प्रोफाइल में 2342 टन का उत्पादन किया।

वायर रॉड मिल: वर्ष 2023 के जून माह में संयंत्र के वायर रॉड मिल ने भी उत्पादन तथा प्रेषण (Dispatch) के नये कीर्तिमान स्थापित किये । दिनांक 30 जून 2023 को वायर रॉड मिल ने 6,6,5.5 एम.एम. प्लेन वायर रॉड रोलिंग के दौरान 1598 टन दैनिक उत्पादन के पुराने कीर्तिमान को ध्वस्त करते हुये 1603 टन उत्पादन का नया रिकॉर्ड स्थापित किया । वायर रॉड मिल दैनिक उत्पादन के साथ-साथ पाली उत्पादन का भी नया रिकॉर्ड दर्ज किया है।

वायर रॉड मिल ने 30 जून 2023 की तृतीय पाली (सी शिफ्ट) में 590 क्वाईल्स के उत्पादन के साथ शिफ्ट रिकॉर्ड दर्ज किया है, जबकि पिछला सर्वश्रेष्ठ 572 क्वाईल्स का था। एसएमएस-3 रूट के द्वारा प्राप्त बिलेट की रोलिंग से माह जून, 2023 के दौरान प्रेषण के क्षेत्र मे भी नये कीर्तिमान स्थापित हुये।

मार्च 2023 में स्थापित 39064 टन के मासिक प्रेषण रिकॉर्ड को पीछे छोडते हुये जून, 2023 में 40693 टन वायर रॉड प्रेषण किया गया, जोकि अब तक का सर्वश्रष्ठ प्रेषण है । माह जून में 25179 टन का डायरेक्ट डिस्पेच किया गया, जो कि सितंबर 2019 को किये गये 19550 टन डायरेक्ट डिस्पेच से कहीं अधिक है।

यूआरएम: इसी क्रम में 416 नग ब्लूम्स के रोलिंग के साथ युनिवर्सल रेल मिल विभाग ने भी अब तक का सबसे श्रेष्ठ दैनिक रोलिंग रिकॉर्ड दर्ज कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है| सीओ-सीसीडी: संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग ने जून 2010 में पिछला सर्वश्रेष्ठ औसत पुशिंग रिकॉर्ड 763 ईक्यू दर्ज किया था ।

अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ औसत पुशिंग रिकॉर्ड को पार करते हुए, इस वर्ष जून माह में ओवन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ औसत पुशिंग 794 ईक्यू (23831) दर्ज कर नया कीर्तिमान बनाया । कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग द्वारा 801 ईक्यू ओवन की औसत पुशिंग के साथ अब तक की सर्वश्रेष्ठ पहली तिमाही की पुशिंग (72850) रही, जो अपने पिछले रिकॉर्ड से बेहतर रहा । वर्ष 2010-11 में पिछला सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 771 ईक्यू ओवन पहली तिमाही की पुशिंग (कुल 70197) दर्ज किया गया था।