Suchnaji

Sector 9 Hospital में 500 गाड़ियों को खड़ी करने BSP ने बनाई खास पार्किंग, 76 लाख की बचत, ईडी वर्क्स ने काटा फीता

Sector 9 Hospital में 500 गाड़ियों को खड़ी करने BSP ने बनाई खास पार्किंग, 76 लाख की बचत, ईडी वर्क्स ने काटा फीता
  • संयंत्र के ईडी(वर्क्स) अंजनी कुमार ने आंतरिक संसाधनों से जेएलएन अस्पताल के नवनिर्मित पार्किंग स्टैंड का किया शुभारंभ।
  • अस्पताल में मरीजों को मिल सकेगी बेहतर सुविधा। बीएसपी के “गो ग्रीन”अभियान को मजबूती। आंतरिक संसाधनों से 76 लाख रुपए की बचत।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL- Bhilai Steel plant) के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में आंतरिक संसाधनों से एक लाख स्क्वायर फिट से भी अधिक एरिया में बनने नवनिर्मित पार्किंग स्टैंड का शुभारंभ भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार द्वारा किया गया। इस नये पार्किंग कार्य का शुभारंभ अंजनी कुमार द्वारा फीता कट कर किया गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

जेएलएन अस्पताल के मेंटिनेस सर्विसेस के महाप्रबंधक शाहिद अहमद ने नवनिर्मित पार्किंग स्टैंड की विशेषता उल्लेख करते हुए बताया की इस नवनिर्मित वाहन स्टैंड का निर्माण आंतरिक संसाधनों से किया गया है जिसके फल स्वरुप संयंत्र को लगभग 76 लाख रुपए की संभावित बचत हुई है।
अस्पताल के सफाई कर्मचारी तथा सिविल मेंटेनेंस के कार्मिक तथा अस्पताल के पेस्ट कंट्रोल के श्रमिकों ने अपने नियमित दायित्व के साथ-साथ अपने बचे समय का सदुपयोग करते हुए इस स्टैंड के कार्य को पूर्ण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आज ईडी(वर्क्स) अंजनी कुमार ने इन कार्मिकों के योगदान को रेखांकित करते हुए इन्हें पुरस्कृत व सम्मानित किया।

खास मौके पर रही खास अधिकारियों की मौजूदगी

इस अवसर पर जेएलएन अस्पताल के सीएमओ इंचार्ज डॉक्टर एम रविंद्रनाथ सहित सीजीएम इंचार्ज (आयरन) तापस दासगुप्ता, सीएमओ डॉक्टर विनीत द्विवेदी, सीजीएम(एमआरडी) सुशील कुमार, सीजीएम (एनवायरमेंट) डीएल मोई‌त्रा, जीएम (एनवायरमेंट) उमा कटोच, जीएम (ईडी-सचिवालय) अजय कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।

इसके अतिरिक्त इस माहिती कार्य को अंजाम देने वाले जेएलएन अस्पताल के मेंटिनेस सर्विसेस के महाप्रबंधक शाहिद अहमद एवं उनकी टीम विशेष रूप से उपस्थित थी।

ईडी वर्क्स ने प्रयासों की प्रशंसा

इस माहिती कार्य का शुभारंभ करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स)श्री अंजनी कुमार ने जेएलएन अस्पताल के मेंटिनेस सर्विसेस टीम के प्रयासों की प्रशंसा करते कहा कि बीएसपी के “गो ग्रीन”अभियान को मजबूती प्रदान करते हुए फोर व्हीलर एवं टू व्हीलर के पार्किंग हेतु नव विकासित किए गए इस स्टैंड के निर्माण में भिलाई इस्पात संयंत्र के सेल ग्रीन टाइल्स प्लांट (एसजीटीपी) द्वारा संयंत्र के वेस्ट प्रोडक्ट से निर्मित पेवर ब्लॉक का उपयोग किया गया है।

इसके साथ ही अस्पताल के मेंटिनेस सर्विसेस टीम के सदस्यों ने आंतरिक संसाधनों का उपयोग कर इसका निर्माण किया है इस से संयंत्र को लाखों की बचत हुई है। इनका यह कदम अनुकरणीय है। इस स्टैंड के निर्माण से अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। संपूर्ण अस्पताल टीम को बधाई।

बीएसपी के मुख्य चिकित्सालय में वाहन पार्किंग सुविधा का विस्तार

बीएसपी के चिकित्सालय प्रबंधन ने सदैव ही मरीजों तथा उनके परिजनों एवं कार्मिकों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया है। इसी कड़ी में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवम् अनुसंधान केन्द्र,भिलाई में वाहन पार्किंग की सुविधा का विस्तार किया गया है। विदित हो कि सेक्टर -9 अस्पताल के पार्किंग स्थल के पास की खाली जमीन पर बरसात के दिनों मे जल भराव होता था, कीचड़ की समस्या के कारण कर्मचारियों तथा मरीजों के परिजनों को वाहन पार्किंग में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता था।

इस समस्या से निजात दिलाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं) डॉ. रवींद्रनाथ एम के कुशल नेतृत्व तथा महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं सेवाएं ) एसएम शाहिद अहमद के कुशल मार्गदर्शन में अस्पताल की मेंटेनेंस टीम ने वाहन पार्किंग सुविधा में विस्तार करने के महती कार्य को बारिश के पूर्व पूर्ण करने मे सफलता पाई है।

नए पार्किंग में 500 से अधिक गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी

जेएलएन अस्पताल के सीएमओ इंचार्ज डॉक्टर एम रविंद्रनाथ ने इस प्रोजेक्ट की विशेषता बताते हुए कहा कि इस नयी पार्किंग व्यवस्था से जहां मरीजों तथा उनके परिजनों को नई सुविधा प्राप्त होगी वहीं अस्पताल के विजिटर्स के लिए भी पार्किंग की सुगम व्यवस्था की जा सकेगी। यह पार्किंग बारिश के दिनों में कीचड़ व गंदगी से भी निजात दिलाएगा। इस एक लाख स्क्वायर फीट से भी बड़े पेपर ब्लॉक लगे पार्किंग में लगभग 500 से अधिक वाहन खड़ी की जा सकेंगी।

पर्यावरण हितैषी पार्किंग की व्यवस्था

जेएलएन अस्पताल के मेंटिनेस सर्विसेस के महाप्रबंधक श्री शाहिद अहमद ने भिलाई इस्पात संयंत्र के पर्यावरण हितैषी कार्यों को रेखांकित करते हुए बताया कि एमआरडी द्वारा दिए गए सुझाव के अनुरूप इस नए पार्किंग के विकास में रेत की जगह जीरो से 5 एमएम वाले एलडी स्लैग के चूरे का उपयोग किया किया गया है।

इसके प्रयोग से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। इस एलडी स्लैग को बिछाने के पश्चात इसके ऊपर संयंत्र के सेल ग्रीन टाइल्स प्लांट (एसजीटीपी) द्वारा वेस्ट प्रोडक्ट से बने बेहतरीन क्वालिटी वाले पेवर ब्लॉक का उपयोग किया गया है। इस कार्य को महाप्रबंधक शाहिद अहमद के कुशल मार्गदर्शन तथा अब्दुल हक,एजीएम (सिविल) के सुपरविजन में पूर्ण किया गया।

सुरक्षित पार्किंग व्यवस्था से लोगों में हर्ष

उल्लेखनीय है कि इस पार्किंग सुविधा के विस्तार से जहां अस्पताल के कर्मचारियों को सुरक्षित पार्किंग व्यवस्था प्राप्त होगी, वहीं मरीजों के परिजनों को बरसात तथा गर्मी के दिनों मे होने वाली वाहन पार्किंग की असुविधा से भी निजात मिलेगी। इस उत्कृष्ट कार्य से जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवम् अनुसंधान केन्द्र में मरीजों व कार्मिकों को बेहतर पार्किंग व्यवस्था प्राप्त होने से लोगों ने खुशी जाहिर की है।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117