सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी के पावर फैसिलिटी जोन द्वारा पावर ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड सेक्टर 1 में किया गया, जिसकी विजेता बॉयलर ब्लास्टर रही। फाइनल मैच में टर्बो थंडर की टीम को 8 विकेट से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच तिलक रहे।
टास जीतकर बॉयलर ब्लास्टर ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टर्बो थंडर ने 10 ओवरों में 7 विकेट पर 113 रन बनाए। मुकेश ने 48 रन व ध्रुव देवांगन ने 31 रन का सहयोग दिया। बॉयलर ब्लास्टर की ओर से अनिल सिंह एवं आनंद माधव दो-दो विकेट लेने में सफल रहे। वहीं, शीशेद्र ने एक विकेट लिया, दो खिलाड़ी रन आउट हुए।
टर्बो थंडर द्वारा बनाये 113 रन के लक्ष्य का पीछा बायलर ब्लास्टर ने मात्र 7.2 ओवरों में 2 विकेट पर 114 रन बनाकर कर लिया। तिलक ने 82 रन बनाए। अनिल सिंह 16 रन बनाकर नॉट आउट रहे। वहीं, गेंदबाजी में टर्बो थंडर से आशीष यादव एवं बिट्टू सिंह ने एक-एक विकेट लिए। इस प्रतियोगिता के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अनिल सिंह रहे। बेस्ट बैट्समैन तिलक व फर्स्ट फिफ्टी ऑफ द टूर्नामेंट बनाने वाले खिलाड़ी नागेश्वर बने।
फाइनल मैच एवं पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि अनूप कुमार दत्ता (सीजीएम सिंटरिंग प्लांट) द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित कर किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक राजीव पांडे सहित महाप्रबंधक व विभाग प्रमुख एचके साहू, महाप्रबन्धक संजय निखार, शेख जाकिर, अभय कुमार, वीएस देवांगन, राजीव निगम, पीके मोहन, संजय अग्रवाल, एसएनएस यादव, सहायक महाप्रबन्धक पीयूष सेन, टीके दत्ता उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में राजीव पांडे के मार्गदर्शन व शेख जाकिर के नेतृत्व में मोहन राव, नागेश, अनिल सिंह आदि का सहयोग रहा।