BSP NEWS: फायर स्टेशन आफिसर को पाली, पर्यावरण, MRD, EMD के कर्मचारियों को मिला कर्म शिरोमणि अवॉर्ड

  • फायर स्टेशन ऑफिसर गुलाब सिंह को पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाईसेल (SAIL) भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के सर्विसेज जोन के अंतर्गत पाली व कर्म शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन संयंत्र भवन के सर्विसेज सभागार में किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पाली व कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
फायर स्टेशन ऑफिसर गुलाब सिंह को पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया। और पर्यावरण विभाग के ज्ञान सिंह त्रिपुरे, एमआरडी के एमवी वर्गीस, ईएमडी के नीरज राम कुमार को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कृत कार्मिकों को उपहार प्रमाण पत्र एवं उनके जीवन साथी हेतु प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL SC-ST इम्प्लाइज फेडरेशन: दिल्ली में 17 से 19 अगस्त तक जमावड़ा, नए चेयरमैन का चुनाव, दो दावेदार

इस कार्यक्रम के प्रारंभ में एमवीवी प्रसाद-प्रबंधक कार्मिक सेवाएं ने कार्यक्रम के महात्व और योजनाओं के मुख्य उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। शिरोमणि पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य अपने कार्य स्थल में पाली में नवीनता संसाधनों के बेहतर उपयोग एवं संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए व सुरक्षा के मानक मापदंडों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कार्यपालकों व गैर कार्यपालकों का सम्मान करना है।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Steel Plant: रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल के कर्मचारी-अधिकारी बने शिरोमणि, पत्नी को भी मिला सम्मान

मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सेवाएं पीके सरकार ने अपने संबोधन में सर्विसेज के अंतर्गत सभी विभाग में चुनौतियां एवं सुरक्षा के पहलू से अवगत कराते हुए सभी पुरस्कृत कार्मिकों को बधाई दी। एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अपने सहकर्मियों को भी प्रोत्साहित करने की बात कही।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Township में डेंगू का प्रकोप, सेक्टर 2 की 2 पार्षदों संग नागरिकों का टीए बिल्डिंग पर हंगामा

समारोह में विभाग के अन्य पर्यावरण विभाग के ज्ञान सिंह त्रिपुरे, एमआरडी के एमवी वर्गीस, ईएमडी के नीरज राम कुमार को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया। उपस्थित रहे। पर्यावरण प्रबंधन से मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी दिव्येंदु लाल मोइत्रा, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सुशील कुमार-एमआरडी, बीके महापात्रा-मुख्य अग्निशमन अधिकारी मौजूद रहे। समारोह को सफल बनाने में अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी साजिद हुसैन खान, अफजल खान, नीरज कुमार गुप्ता, प्रिया ठाकुर, टिकेश्वरी साहू का योगदान रहा।