BSP News: पीके सरकार ने संभाला ईडी प्रोजेक्ट का कामकाज, एस. मुखोपाध्याय अब कार्यकारी निदेशक प्रभारी परियोजनाएं

BSP News PK Sarkar takes charge of ED Projects S Mukhopadhyay is now Executive Director Ic Projects 1
  • सेलम स्टील प्लांट के ईडी पीके सरकार का स्थानांतरण भिलाई हुआ है। वहां आरके बिसारे चार्ज संभाल चुके हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से बड़ी खबर है। सेल (SAIL) प्रबंधन की ओर से ताज़ा अपडेट दिया गया है।

सेल कारपोरेट आफिस के आदेश के तहत सेलम स्टील प्लांट के ईडी पीके सरकार को स्थानांतरण के परिणामस्वरूप भिलाई स्टील प्लांट का चार्ज दिया गया है। बुधवार को उन्होंने कामकाज संभाल भी लिया है। प्रबीर कुमार सरकार अब भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं) के पद का प्रभार ले चुके हैं। वह वह कार्यकारी निदेशक प्रभारी (परियोजना), भिलाई इस्पात संयंत्र को रिपोर्ट करेंगे। वहीं, सेलम स्टील प्लांट के नए ईडी आरके बिसारे भी कामकाज संभाल चुके हैं। वह पूर्व में राउरकेला स्टील प्लांट के न्यू प्लेट मिल के सीजीएम रह चुके हैं। इससे पूर्व भिलाई स्टील प्लांट के प्लेट मिल के सीजीएम थे।

ये खबर भी पढ़िए: Bokaro Steel Plant में हादसा, दो मजदूर झुलसे, BGH में भर्ती

वर्तमान ईडी प्रोजेक्ट सुब्रत मुखोपाध्याय नवंबर में ही रिटायर होने वाले हैं। इसलिए पीके सरकार को इनके स्थान पर बीएसपी लाया गया है। पीके सरकार के आते ही सेल प्रबंधन ने एस. मुखोपाध्याय को कार्यकारी निदेशक प्रभारी (परियोजनाएँ) के रूप में पुनः नामित किया है। अब वह भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रभारी निदेशक को रिपोर्ट करते रहेंगे।

ये खबर भी पढ़िए: Breaking News: SAIL-SEFI मीटिंग 24 को, वेज रिवीजन, बकाया PRP, पर्क्स के ब्याज, वेतन विसंगति पर फोकस