BSP News: आरईडी के अधिकारी पाली और कर्मचारी बने कर्म शिरोमणी

BSP News: RED officer awarded Pali and employee awarded Karma Shiromani Award
पुरस्कार विजेताओं को बधाई। विजेता ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे तथा सुरक्षा को अपने कार्यव्यवहार में शामिल करेंगे।
  • मुख्य महाप्रबंधक (आरईडी) प्रोसेनजीत दास कहा-पुरस्कार कमेटी द्वारा उत्कृष्ट कार्य के साथ-साथ सुरक्षा के पालन करने के लिए दिया गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIl – Bhilai STeel Plant) के आरईडी विभाग में 26 मार्च 2025 को पाली एवं कर्म शिरोमणी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। संयंत्र के ऐसे कार्मिक, जो अपने कार्यक्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों से सुरक्षा के सम्पूर्ण मापदंडों का पालन करते हुए कंपनी के लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए अपने कार्य में नवीनता का प्रदर्शन करते है, उन्हें प्रबंधन द्वारा शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, क्रेन की स्प्रिंग टूटकर गिरी मजदूर के कंधे पर, बची जान

समारोह में रोहित कुमार चंद्राकर को पाली शिरोमणी पुरस्कार से नवाजा गया एवं धन्नूलाल और डी.राजू को कर्म शिरोमणी पुरस्कार से सम्मानित किया गया, साथ ही विजेताओं के जीवन साथी हेतु प्रोत्साहन स्वरूप प्रशंसा पत्र प्रदान किया। सभी पुरस्कार मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रोसेनजीत दास द्वारा दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL की सभी इकाइयों में सबसे लायक प्लांट बना बोकारो स्टील प्लांट, मिला ये अवॉर्ड

आरईडी विभाग में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक (आरईडी) प्रोसेनजीत दास ने कार्मिकों की प्रशंसा करते हुए कहा, कि यह पुरस्कार कमेटी द्वारा उत्कृष्ट कार्य के साथ-साथ सुरक्षा के पालन करने के लिए दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील पीएसयू के मर्जर पर ध्यान दें, जबरन रिटायरमेंट जनहित में नहीं, सेल अधिकारी लगाएंगे 20 को काला बिल्ला

उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि आशा है कि आगे भी सभी विजेता ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे तथा सुरक्षा को अपने कार्यव्यवहार में शामिल करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: जर्मन कंपनी की मदद से नई सौगात, कर्मचारियों को मिलेगी धूल से निजात

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (आर.ई.डी.) आर.गोपाल कृष्णन, उप महाप्रबंधक(आर.ई.डी.) सतीश कुमार अग्रवाल, उप महाप्रबंधक (आर.ई.डी.) जितेन्द्र शर्मा, सहायक महाप्रबंधक (आर.ई.डी.) मोहम्मद सबीर, सहायक महाप्रबंधक(आर.ई.डी.) मालिनी परगनिहा एवं प्रबंधक(आर.ई.डी.) फिलोमिना एक्का उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: सेल आरएसपी के 7 कर्मचारियों को मिला शाबाश अवॉर्ड, पढ़िए नाम

सभी उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने विजेताओं के कार्य शैली व सुरक्षा के प्रति जागरूकता की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी व सुरक्षा एवं टीमवर्क को ध्यान में रखते हुए भविष्य में और बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ प्रबंधक (मा.सं.- इस्पात अंचल-1)  राजेश कुमार पाण्डेय, द्वारा किया गया एवं इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग हर्षिता नाग का भी रहा।

ये खबर भी पढ़ें: नेताजी के कब्जे पर चला भिलाई स्टील प्लांट का बुलडोजर, हाईकोर्ट तक गया था मामला